विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का दिलाया संकल्प, क्या बोलीं मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी?
मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने आम लोगों से अपील की कि चाहे बच्चे का जन्मदिन हो या शादी समारोह या फिर कोई विशेष अवसर. छोटे-बड़े सभी अवसरों पर पौधरोपण अवश्य करें. सभी व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2023 6:50 PM
रांची: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने आज सोमवार को राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (सर्ड) के परिसर में शीशम एवं पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस मौके पर मनरेगा आयुक्त ने कहा कि पर्यावरण का संबंध हमारे जीवन से है. पर्यावरण हमें बहुत कुछ देता है. हमें भी पर्यावरण को बचाने के लिए कुछ करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण काफी जरूरी है. पर्यावरण संरक्षण के लिए आम लोगों में संवेदनशीलता के साथ-साथ जागरूकता का होना जरूरी है.
जन्मदिन हो या शादी समारोह, जरूर लगाएं पौधे
मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने आम लोगों से अपील की कि चाहे बच्चे का जन्मदिन हो या शादी समारोह या फिर कोई विशेष अवसर. छोटे-बड़े सभी अवसरों पर पौधरोपण अवश्य करें. सभी व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनायें और लोगों को प्रेरित भी करें. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर छोटे कदमों और उपायों को लागू करें.
इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया. ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, उपनिदेशक अनुपम भारती, सहायक निदेशक राजीव रंजन, सहायक निदेशक अनिल यादव एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे.