World Indigenous Day 2022: आदिवासी समाज को सामूहिक भोज के लिए मिलेगा 100 kg चावल और 10 kg दाल : CM हेमंत

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर रांची में दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव का आगाज हुआ. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने आदिवासी समाज को कई तोहफे दिए. इसके तहत आदिवासी समाज के विवाह या मृत्यु होने पर होने वाले सामूहिक भोज के लिए 100 kg चावल और 10kg दाल राज्य सरकार देगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2022 4:14 PM
an image

World Indigenous Day 2022: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर दो दिवसीय जनजातीय महाेत्सव की शुरुआत राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने किया. वहीं, महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. इस मौके पर सीएम श्री सोरेन ने राज्य वासियों को जोहार से अभिनंदन करते हुए हर साल जनजातीय दिवस मनाने की घोषणा की. वहीं, केंद्र सरकार से नौ अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की मांग की है.

सामूहिक भोज के लिए मिलेगा चावल और दाल

सीएम हेमंत सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव को संबोधित करते हुए आदिवासी समाज के लिए कई घोषणा की. कहा कि आदिवासी समाज के विवाह या मृत्यु होने पर होने वाले सामूहिक भोज के लिए 100 किलोग्राम चावल और 10 किलोग्राम दाल राज्य सरकार देगी. वहीं, महाजनों से ऊंचे ब्याज पर कर्ज लेने के संबंध में कहा कि महाजनों सें लेने पर नहीं करना होगा भुगतान. शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी.

तीन महीने में मिलेगा वन अधिकार का पट्टा

उन्होंने कहा कि वन अधिकार के पट्टे जो खारिज किये गये थे, उसे रिन्व्यू करके लंबित पट्टे को तीन महीने के अंदर पूरा किया जाएगा. कहा कि हम देश के मूलवासी हैं. आज आदिवासी समाज बिखरा हुआ है. वर्तमान समय में इस आदिवासी समाज को एकजुट करना बहुत जरूरी है.

महाजनों से कर्ज लेने से बचें

उन्होंने राज्य की गरीब जनता से महाजनों से कर्ज लेने से बचने की अपील करते हुए बड़ी घोषणा की. कहा कि महाजन बहुत ऊंची ब्याज दर पर कर्ज देते हैं. ऐसे में जिसने भी अब तक महाजनों से कर्ज लिया हो, वो उसका भुगतान नहीं करें. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ग्रामीणों से बैंक के माध्यम से लोन लेने की अपील की.

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी ना हो. इसके लिए राज्य में जल्द ही गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत होगी. इसके तहत छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कम ब्याज दर ऋण मिलने की सुविधा उपलब्ध होगी. इधर, जनजातीय महोत्सव की शुरुआत राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने की. इस मौके पर सीएम हेमंत साेरेन, मंत्री चंपई सोरेन, जोबा मांझी समेत अन्य मंत्री, विधायक समेत काफी संख्या में अधिकारी मौजूद थे.

Posted By: Samir Ranjan.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version