विश्व आदिवासी दिवस पर झारखंड में होंगे कई कार्यक्रम, संस्कृति की झलक मिलेगी देखने को

विभागीय सचिव ने आदिवासी कल्याण आयुक्त के कार्यालय और राम दयाल मुंडा शोध संस्थान को पूरे कार्यक्रम का खाका तैयार करने का निर्देश दिया है. आयोजन में रांची के उपायुक्त को भी भूमिका निभानी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2023 9:18 AM
an image

विश्व आदिवासी दिवस (नौ अगस्त) के उपलक्ष्य में झारखंड में दो दिनों का भव्य व उत्कृष्ट महोत्सव आयोजित किया जायेगा. राजधानी में नौ और 10 अगस्त को ‘झारखंड आदिवासी महोत्सव-2023’ शीर्षक से राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होगा. इसमें आदिवासी संवेदना, चिंतन, संस्कृति और परंपराओं की झलक मिलेगी. कल्याण विभाग ने आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं

विभागीय सचिव ने आदिवासी कल्याण आयुक्त के कार्यालय और राम दयाल मुंडा शोध संस्थान को पूरे कार्यक्रम का खाका तैयार करने का निर्देश दिया है. आयोजन में रांची के उपायुक्त को भी भूमिका निभानी है. आदिवासी कल्याण आयुक्त चयनित इवेंट मैनेजर के माध्यम से पूरे कार्यक्रम का खाका तैयार करेंगे. दो दिनों के महोत्सव में जनजातीय इतिहास, जनजातीय साहित्य-दर्शन और जनजातीय अर्थव्यवस्था पर सेमिनार, पैनल इस्कसन, वर्कशॉप और फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा.

टीआरआइ ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसमें देश के नामचीन विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे. खेल-कूद प्रतियोगिताएं भी महोत्सव का आकर्षण होंगी. फुटबॉल और हॉकी सहित दूसरे खेलों की अंतरराज्यीय प्रतियोगिताएं होंगी. वहीं, जिला व प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित टीमों की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता रांची में होगी. इस जनजातीय महोत्सव में झारखंड के पर्यटन की झलक भी दिखेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version