World Indigenous Day 2022: 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है. आदिवासी दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं. क्योंकि, देश के सर्वोच्च पद (राष्ट्रपति) पर आदिवासी समुदाय से द्रौपदी मुर्मू आसीन हैं. जो देश की पांचवीं अनुसूची और छठी अनुसूची की विशेष संरक्षक (कस्डोडियन) भी हैं. देश आजादी के 75वें वर्ष का अमृत महोत्सव भी मना रहा है. हम अंग्रेजों की गुलामी से देश की मुक्ति के लिए बलिदानी संघर्ष के नायकों को याद कर रहे हैं. ऐसे समय में आदिवासी समुदाय के उन नायकों को भी विशेष रूप में याद करना होगा, जिन्होंने खुंखार जंगली जानवरों से लड़ कर जंगल-जमीन को आबाद किया है.
संबंधित खबर
और खबरें