खलारी. श्रीजानकी रमण मंदिर में शनिवार को क्षेत्र की बंगाली समुदाय की महिलाओं ने मां विपत्तारिणी पूजा पूरे विधि विधान से की. इस दौरान पंडित बृजराज दुबे ने मां विपत्तारिणी पूजा को लेकर उपस्थित महिलाओं से सभी अनुष्ठान कराया. साथ ही मौके पर बंगाली समुदाय की महिलाओं द्वारा मां विपत्तारिणी को तेरह प्रकार के फल एवं तेरह प्रकार के मिष्ठान का भोग लगाया गया ततपश्चात आरती के बाद लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से शांति प्रमाणिक, रूपाली बनर्जी,अभया बनर्जी,संयुक्ता बनर्जी, सुलेखा देवी, रेखा देवी, आशा दास, दीपनविता पात्रा, बरखा देवी, शांति देवी, अंजना महतो, नीलम देवी, मालती भट्टाचार्य, राखी देवी, सुष्मिता भट्टाचार्य, पूनम कर्मकार, अनिता कर्मकार, प्रतिमा प्रमाणिक, रिंकु मंडल, मिठ्ठु डे सहित अन्य बंगाली समुदाय की उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें