खूंटी. सावन में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है. खूंटी जिले के अंगराबारी में स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम में बाबा के भक्तों की अपार श्रद्धा है. आम्रेश्वर धाम को मिनी बाबा धाम के नाम से भी जाना जाता है. आम्रेश्वर धाम खूंटी-तोरपा रोड में अंगराबारी गांव में स्थित है. यह खूंटी से लगभग 12 किलोमीटर दूर खूंटी-तोरपा पथ में स्थित है. माना जाता है कि आम्रेश्वर धाम में पूजा करने वाले भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.रोचक ढंग से पड़ा आम्रेश्वर धाम का नाम : बाबा आम्रेश्वर धाम में शिवलिंग आम पेड़ के नीचे स्थित था. इसके कारण इसका नाम आम्रेश्वर धाम पड़ा. हालांकि अभी आम का पेड़ विलुप्त हो चुका है. उसके स्थान पर अब बरगद का पेड़ है. आम्रेश्वर धाम में भगवान भोले शंकर के अलावा पार्वती, राम-लक्ष्मण और माता सीता, माता काली, दुर्गा मां, हनुमान, शनि देव आदि देवताओं के भी दर्शन होते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें