Ranchi News : मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध है बाबा आम्रेश्वर धाम

सावन में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है. खूंटी जिले के अंगराबारी में स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम में बाबा के भक्तों की अपार श्रद्धा है.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 14, 2025 1:04 AM
an image

खूंटी. सावन में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है. खूंटी जिले के अंगराबारी में स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम में बाबा के भक्तों की अपार श्रद्धा है. आम्रेश्वर धाम को मिनी बाबा धाम के नाम से भी जाना जाता है. आम्रेश्वर धाम खूंटी-तोरपा रोड में अंगराबारी गांव में स्थित है. यह खूंटी से लगभग 12 किलोमीटर दूर खूंटी-तोरपा पथ में स्थित है. माना जाता है कि आम्रेश्वर धाम में पूजा करने वाले भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.रोचक ढंग से पड़ा आम्रेश्वर धाम का नाम : बाबा आम्रेश्वर धाम में शिवलिंग आम पेड़ के नीचे स्थित था. इसके कारण इसका नाम आम्रेश्वर धाम पड़ा. हालांकि अभी आम का पेड़ विलुप्त हो चुका है. उसके स्थान पर अब बरगद का पेड़ है. आम्रेश्वर धाम में भगवान भोले शंकर के अलावा पार्वती, राम-लक्ष्मण और माता सीता, माता काली, दुर्गा मां, हनुमान, शनि देव आदि देवताओं के भी दर्शन होते हैं.

बनई नदी से लाते हैं जल :

इस वर्ष सावन महीने के शुरू होने से पूर्व भारी बारिश के दौरान बनई नदी पर स्थित पेलोल पुल क्षतिग्रस्त हो गया. आवागमन प्रभावित हुआ है. खासकर खूंटी और रांची की ओर से जाने वाले भक्तों के सामने समस्या उत्पन्न हो गयी है. अब खूंटी-तोरपा रोड में सीधे न जाकर वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है. आम्रेश्वर धाम जाने के लिए फिलहाल कई वैकल्पिक मार्ग हैं. खूंटी से होकर जाने पर कुंजला मोड़ से जुरदाग होते हुए धाम जा सकते हैं. वहीं, खूंटी से इठ्ठे, माहिल और घाघरा होते हुए भी जाया जा सकता है. रांची की ओर से आने पर धुर्वा से लोधमा होते हुए, खूंटी-कर्रा रोड में जलटंडा से जुरदाग होकर आम्रेश्वर धाम जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version