Railway News : संबलपुर में यार्ड रीमॉडलिंग, दो ट्रेनें रद्द

संबलपुर स्टेशन के अंतर्गत यार्ड रीमॉडलिंग का काम होगा. इसकी वजह से रांची रेल मंडल से गुजरनेवाली कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं, वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | August 1, 2025 1:13 AM
an image

रांची. संबलपुर स्टेशन के अंतर्गत यार्ड रीमॉडलिंग का काम होगा. इसकी वजह से रांची रेल मंडल से गुजरनेवाली कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं, वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस(18523) 10 और 13 अगस्त को रद्द रहेगी. बनारस-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस(18524) 11 और 14 अगस्त को रद्द रहेगी.

कई ट्रेनों का रूट छोटा किया गया

इसके अलावा हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस(18451) तत्काल प्रभाव से 14 अगस्त तक अपने निर्धारित मार्ग सरला, संबलपुर, संबलपुर सिटी के बजाय सरला, संबलपुर सिटी होकर चलेगी. यह ट्रेन रात 10:30 बजे संबलपुर सिटी पहुंचेगी और रात 10:41 बजे रवाना होगी. पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस(18452) तत्काल प्रभाव से 14 अगस्त तक अपने निर्धारित मार्ग संबलपुर सिटी, संबलपुर, सरला के बजाय परिवर्तित मार्ग संबलपुर सिटी, सरला होकर चलेगी. यह ट्रेन सुबह 3:39 बजे संबलपुर सिटी पहुंचेगी और सुबह 3:49 बजे रवाना होगी. सर एम विश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु-हटिया(12836) 12 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग विजयनगरम, झारसुगुड़ा, राउरकेला के बजाय परिवर्तित मार्ग विजयनगरम, खोरधा रोड, नराज मार्थापुर, अंगुल, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा होकर चलेगी. वहीं, गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस(15028) छह से 13 अगस्त तक रेंगाली स्टेशन तक ही चलेगी. संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस(15027) आठ से 15 अगस्त तक रेंगाली स्टेशन से रवाना होगी. जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस(18310) सात, आठ, 10, 12 और 14 अगस्त को रेंगाली स्टेशन तक ही चलेगी. संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (18309) सात, नौ, 11, 12 और 14 अगस्त को रेंगाली स्टेशन से रवाना होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version