रांची. रांची मौसम विभाग के अनुसार 28 जून को राज्य के 13 जिलों में तेज बारिश और वज्रपात को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, कोडरमा, चतरा, बोकारो, सरायकेला-खरसांवा व बोकारो जिला शामिल हैं. जबकि 29 जून को चतरा, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, रांची व गुमला में भारी बारिश के संकेत हैं, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं गढ़वा, पलामू, बोकारो, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसांवा में वज्रपात के साथ बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 30 को नौ जिला व एक जुलाई को पांच जिला में भी अच्छी बारिश होने के संकेत दिये हैं. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को राजधानी रांची में सुबह में हल्की बारिश हुई. दिन में आकाश में बादल छाये रहे, लेकिन दोपहर में रथ यात्रा के दौरान बारिश नहीं हुई. इसे लेकर खासकर किसानों में चिंता है. किसानों का मानना है कि रथ यात्रा के समय बारिश होना शुभ माना जाता है और इससे पैदावार अच्छी होने की संभावना बनती है. हालांकि राज्य के अन्य इलाकों में बारिश हुई है. शुक्रवार को बहरागोड़ा में 16 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. जबकि मेदिनीनगर में लगभग एक मिमी, बोकारो में लगभग पांच मिमी बारिश हुई. लातेहार में पांच मिमी, देवघर में तीन मिमी, हजारीबाग में दो मिमी, गुमला में दो मिमी बारिश हुई. राजधानी रांची में सुबह में आकाश में बादल छाये रहने व दिन में बारिश होने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें