खलारी. सीसीएल मुख्यालय के निर्देशानुसार मंगलवार को एनके क्षेत्र की रोहिणी परियोजना में एक दिवसीय योगा बूट कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सीआईएसएफ के जवान, परियोजना पदाधिकारी सहित रोहिणी परियोजना के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए और योगाभ्यास का लाभ उठाया. इस योग सत्र का संचालन सरस्वती विद्या मंदिर, डकरा के प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा द्वारा किया गया. परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य योग के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है. इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी दीपक कुमार के साथ-साथ मैनेजर एसपी निगम, मुखिया संतोष कुमार महली, पंचायत समिति सदस्य सहदेव महली, ध्वजाराम धोबी, गोपाल सिंह, नंदू मेहता, सुनील कुमार, रमेशर भोगता, अनिल कुमार, कर्मजीत प्रसाद, ऋषिदेव प्रसाद, चंदा कुमारी, मालती कुमारी, एतवारिया देवी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें