Home झारखण्ड रांची Ranchi News : रिटायर्ड प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल भी मैनेजर पद के लिए कर सकते हैं आवेदन

Ranchi News : रिटायर्ड प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल भी मैनेजर पद के लिए कर सकते हैं आवेदन

0
Ranchi News : रिटायर्ड प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल भी मैनेजर पद के लिए कर सकते हैं आवेदन

रांची. झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (जेइपीसी) की ओर से आदर्श विद्यालय योजना के तहत स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के लिए मैनेजर के पद पर भर्ती की प्रक्रिया की जा रही है. इसके लिए आवेदन मांगे गये हैं. इसमें सीबीएसइ, आइसीएसइ स्कूलों के रिटायर्ड प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल आवेदन कर सकेंगे. इसमें कुल 67 पदों के लिए भर्ती की जायेगी. यानी 67 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के लिए एक-एक प्रबंधक की भर्ती होगी. इसमें जेनरल केटेगरी के लिए 21 पद, एसटी के लिए 21, एससी के लिए आठ, बीसी-वन के लिए छह, बीसी-टू के लिए चार और इडब्लयूएस केटेगरी के लिए सात पद हैं. आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है. आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई है. वहीं आवेदन शुल्क एक हजार रुपये रखा गया है. आवेदन से संबंधित ज्यादा जानकारी जेइपीसी के वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है. मालूम हो कि राज्य में अभी 80 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस हैं. जहां सीबीएसइ बोर्ड के माध्यम से पढ़ाई हो रही है. पहले 13 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में मैनेजर की बहाली हो चुकी है. जबकि 67 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में भर्ती की प्रक्रिया चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version