ऐसे कर सकते हैं आवेदन
दोनों ही कोर्सेस में एडमिशन को इच्छुक स्टृडेंट्स झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करेंगे. ऑनलाइन आवेदन आठ सितंबर से शुरू हो चुका है. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर तय की गयी है. वहीं आवेदन में करेक्शन 15 सितंबर तक किया जा सकता है. दोनों ही कोर्स के लिए एडमिशन टेस्ट 25 सितंबर को ली जाएगी. एएनएम-जीएनएम कोर्स के लिए परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक ली जाएगी. जबकि बीएससी नर्सिंग बेसिक कोर्स में एडमिशन के लिए परीक्षा 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक ली जाएगी. वहीं पोस्ट बेसिक कोर्स के लिए परीक्षा 2.30 बजे से 4.30 बजे तक ली जाएगी.
इतना देना होगा एप्लीकेशन फीस
परीक्षा शुल्क की बात करें तो बीएससी बेसिक नर्सिंग, बीएससी पोस्ट बेसिक और एएनएम-जीएनएम कोर्स के लिए सामान्य, बीसी वन और बीसी टू और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को 900 रुपये देने होंगे. इसके अतिरिक्त बीएससी बेसिक नर्सिंग, बीएससी पोस्ट बेसिक और एएनएम-जीएनएम कोर्स के लिए एससी-एसटी और सभी श्रेणी की महिलाओं को 450 रुपये देने होंगे. वहीं तीनों कोर्स के लिए दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवार को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी.
इन योग्यताओं का होना जरूरी
एएनएम कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 31 दिसंबर 2022 को 17 वर्ष होनी चाहिए. वहीं 12वीं में 45 फीसदी अंक जरूरी हैं. बीएससी नर्सिंग की बात करें तो 45 फीसदी अंक के साथ 12वीं पास होना चाहिए. तीनों ही कोर्स में ओपन स्कूल से 12वीं करने वाले भी एडमिशन ले सकते हैं. स्टूडेंट्स का मेडिकली फिट होना जरूरी है.