रांची (वरीय संवाददाता). बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को युवा राजद ने अलबर्ट एक्का चौक पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका. साथ ही गृहमंत्री से इस्तीफा मांगा. नेताओं ने कहा कि अमित शाह ने संविधान रचयिता के खिलाफ जिस प्रकार की टिप्पणी की है, उससे पूरा देश गुस्से में हैं. राजद नेता अनीता यादव ने बताया कि 19 दिसंबर को जिला मुख्यालय, 20 को प्रखंड मुख्यालय व 21 दिसंबर को पंचायत मुख्यालय पर गृहमंत्री का पुतला फूंका जायेगा. मौके पर रंजन कुमार, गुलशन खातून, रवि जायसवाल, मंतोष यादव, क्षितिज मिश्रा, कमलेश यादव, उज्जवल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संध्या खलखो, गुलजार अंसारी, फरहान खान समेत कई मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें