: जेएन कॉलेज धुर्वा में मोटिवेशनल टॉक का आयोजनरांची. भारतीय तटरक्षक के रूप में करियर बनाने के लिए मंगलवार को जेएन कॉलेज धुर्वा में मोटिवेशनल टॉक का आयोजन किया गया. आइक्वेक के तत्वावधान में इंडियन कॉस्ट गार्ड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट नलिन भार्गव ने इंडियन कॉस्ट गार्ड अधिकारी बनने के लिए विद्यार्थियों को आवश्यक टिप्स दिये. उन्होंने वेतन व मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में बताया. सलाहकार एसडी सिंह ने कहा कि झारखंड के नवयुवकों को इंडियन कॉस्ट गार्ड में शामिल करने का यह जागरूकता अभियान रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की नायाब कोशिश है. अध्यक्षता प्राचार्या डॉ शमशुन नेहार ने की. संचालन डॉ रामजय नाइक व धन्यवाद डॉ निखिल लकड़ा ने किया. इस अवसर पर डॉ हिमावती बिन्हा, डॉ हर्षमति सिंकू, डॉ विद्यानंद चौधरी, डॉ पुष्कर सिंह, डॉ राजेश कुमार, प्रो प्रियंका, डॉ नेहा, डॉ गालिब नस्तर, प्रो विनित बड़ाइक व डॉ सुंदरम सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें