Ranchi News: प्लास्टिक मुक्त अभियान का अहम हिस्सा बनें युवा : वीसी
आज हमारी जीवनशैली में प्लास्टिक का प्रयोग इतना प्रभावी है कि पूरा पर्यावरण गंभीर संकट से जूझ रहा है.
By PRABHAT GOPAL JHA | June 6, 2025 8:36 PM
रांची. आज हमारी जीवनशैली में प्लास्टिक का प्रयोग इतना प्रभावी है कि पूरा पर्यावरण गंभीर संकट से जूझ रहा है. पूरी दुनिया प्लास्टिक मुक्त अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रही है. युवा प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्णतः रचनात्मक जन जागरूकता अभियान चलायें और प्लास्टिक मुक्त अभियान का अहम हिस्सा बनें. ये बातें रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहीं.
विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
कुलपति शुक्रवार को मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में कॉलेजों व पीजी विभागों के विद्यार्थियों के बीच पर्यावरण दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर रहे थे. साथ ही प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त विषय पर संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. संगोष्ठी को डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, वित्त परामर्शी अजय कुमार, तकनीकी सचिव डॉ बीके सिन्हा, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ वीएस झा और डॉ बीआर झा ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. मंच संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पूनम निगम सहाय ने किया.
ये विद्यार्थी किये गये पुरस्कृत
पुस्तक का किया गया विमोचन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।