रांची. भारतीय तटरक्षक बल (इंडियन कोस्ट गार्ड) द्वारा देश के युवा विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता सह भर्ती अभियान चला रही है. भारतीय तटरक्षक बल में करियर के अवसर के लिए रक्षा मंत्रालय देश के विभिन्न हिस्सों में इसके लिए जागरूकता अभियान चला रही है. इस कड़ी में रांची में भारतीय तटरक्षक बल के द्वारा इस तरह के अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसके लिये रांची के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 20 जुलाई तक आयोजित होगा. नवीं कक्षा और उससे ऊपर के छात्र इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी. श्री सेठ ने कहा कि यह झारखंड के युवाओं के लिये स्वर्णिम अवसर है कि वह भी राष्ट्र प्रथम की भावना से करियर और राष्ट्र सेवा दोनों कार्य साथ-साथ कर सकें. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के युवाओं में रक्षा क्षेत्र के प्रति आकर्षण और उत्साह बढ़ा है. इसी उद्देश्य के साथ इस अभियान का शुभारंभ रांची में पहली बार किया जा रहा है. भारतीय तटरक्षक बल के डीआइजी सह रिक्रूटमेंट के प्रधान निदेशक केएल अरुण ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों के साथ लगभग 30 मिनट की एक संवाद प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन शामिल होगा. इसके माध्यम से भारतीय तटरक्षक बल और उसमें उपलब्ध करियर विकल्पों की जानकारी दी जायेगी. अभियान के दौरान, नयी दिल्ली स्थित तटरक्षक मुख्यालय की एक टीम छात्रों से सीधे संवाद करेगी, जिससे उन्हें इस सेवा के जीवन शैली और चुनौतियों की प्रत्यक्ष जानकारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि युवाओं के पास भारत के समुद्री हितों की रक्षा, समुद्री कानूनों का प्रवर्तन, तटीय सुरक्षा, खोज एवं बचाव कार्य, समुद्री पर्यावरण संरक्षण और समुद्री कानून प्रवर्तन से जुड़ी सेवाओं में शामिल होने का विकल्प होगा.
संबंधित खबर
और खबरें