साहिबगंज. जिला परिषद से कोटालपोखर प्रखंड बनाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. गुरुवार दोपहर जिला परिषद कार्यालय भवन के सभागार में बोर्ड की बैठक हुई. बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू व डीडीसी सतीश चंद्रा के संयुक्त नेतृत्व में बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. डीडीसी सतीश चंद्रा ने बताया कि वर्ष 2014 में भी कोटालपोखर को प्रखंड बनाने की मांग की गयी थी, जिस पर विचार किया जा रहा था. इधर, इस मामले को बोर्ड द्वारा गंभीरता से लेते हुए बरहरवा प्रखंड से 10 पंचायत को काटकर कोटालपोखर को नया प्रखंड बनाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया. दरअसल जिले के बररहवा प्रखंड में कुल 25 पंचायत हैं. बड़ा प्रखंड होने एवं पंचायत की दूरी प्रखंड मुख्यालय से काफी अधिक होने के कारण ग्रामीणों को सरकारी कार्यों के निष्पादन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था. इस कारण कोटालपोखर को प्रखंड का दर्जा देने के लिए जिला परिषद बोर्ड की विशेष बैठक करायी गयी. इसके बाद आगे का कार्य सुचारू रूप से किया जाएगा. इसके अलावा सभी ग्रामीण हाट बाजार के लेसी के मामले में भी चर्चा की गयी. सभी ग्रामीण हाट बाजार के लेसी द्वारा पूर्व में बाजार समिति द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार एवं बाजार शुल्क वसूली हेतु अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया गया है. हाट बाजार के लेसी द्वारा ज्ञात कराया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उत्पादन संबंधी सामग्रियों का क्रय बाहर के व्यापारियों द्वारा किया जाता है. उक्त व्यापारी उनके बाजार क्षेत्र से होते हुए दूसरे जिले के अलावा राज्य में भी उसी अनाज की बिक्री करते हैं. वैसे व्यापारियों से बाजार समिति की निर्धारित दर 01 प्रतिशत की दर से शुल्क वसूली हेतु अनुमति दिए जाने का भी अनुरोध किया गया. तीनपहाड़ हाट बाजार के लेसी द्वारा बताया गया कि उक्त बाजार के अंतर्गत कोई भी राशि दुकानदार द्वारा नहीं दी जाती है. साथ ही दुकानदार द्वारा यह बताया जाता है कि वह क्षेत्र बभनगामा के अंतर्गत आता है. फलस्वरूप उक्त बाजार के साथ बभनगामा को जोड़कर शुल्क वसूली करने के लिए अनुमति हेतु अनुरोध किया गया है. मौके पर जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव, जिप कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेम्ब्रम, पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, रंजू देवी, जेठा मुर्मू, प्रताप राय के अलावा जिला अभियंता रामाशंकर सहित कई सदस्य व राकेश कुमार सिन्हा व अभिजीत कुमार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें