ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा

भारत माता की जय व वंदे मातरम के जयघोष से गूंजा शहर, 100 मीटर का तिरंगा रहा मुख्य आकर्षण

By ABDHESH SINGH | May 15, 2025 8:29 PM
an image

साहिबगंज.ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना के शौर्य व पराक्रम को नमन करते हुए गुरुवार सुबह 8 बजे गांधी चौक से भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाली. इसका नेतृत्व पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा ने किया. 100 मीटर लंबी तिरंगा झंडा लोगों का आकर्षण का केंद्र रहा. यात्रा विवेकानंद चौक, पटेल चौक, स्टेशन चौक, ग्रीन होटल चौक, कॉलेज रोड, चैती दुर्गा रोड होते हुए पूर्वी फाटक स्थित शहीद भगत सिंह चौक यात्रा निकाली गयी. इसमें बुद्धिजीवी, व्यापारी, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी, भूतपूर्व सैनिक, एनसीसी, एबीवीपी, सामाजिक संगठन व शहरवासी शामिल हुए. यात्रा में सभी लोग जोश व उल्लास से लबरेज थे. भारत माता की जय, वंदे मातरम, मोदी तुम आगे बढ़ो, देशवासी तुम्हारे साथ हैं. पाकिस्तान मुर्दाबाद, तुर्किस्तान मुर्दाबाद, शाहबाज शरीफ होश में आओ, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद के जयकारे लगा रहे थे. भीषण गर्मी के बावजूद सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. यात्रा के समापन के बाद पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष तेज नारायण राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. पूर्व विधायक ने कहा कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में घूमने आये 28 सैलानियों का धर्म पूछ कर आतंकियों ने निर्मम हत्या कर दी. इसमें पाकिस्तान व पाक सेना प्रमुख जनरल मुनिर का हाथ था. हत्या से पूरा देश उबल रहा था. कहा था कि पाकिस्तान को उसकी कल्पना से परे जवाब मिलेगा. भारत ने विगत दिनों पाकिस्तान में ऐसी तबाही मचायी कि पूरी दुनिया हतप्रभ रह गये. भारतीय वायुसेना, जल सेना एवं थल सेना ने मिलकर पाकिस्तान के बहावलपुर में जैस-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाना को नेस्तनाबूत कर दिया. इसमें सैकड़ों आतंकी मारे गये. कई घायल हुए. मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य मारे गये. सिविलियन एरिया को छोड़ कर लाहौर, रावलपिंडी व अन्य हवाई अड्डों को ध्वस्त कर दिया गया. पाक द्वारा दागे गये सैकड़ो ड्रोन को भारतीय सेना की डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया. आकाश, ब्रह्मोस, एस-400, राफेल और मिग विमान ने पाक में तबाही मचा दी. पूरी दुनिया इस बात को मान रही है कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की स्पष्ट विजय हासिल हुआ. पूरा विश्व आज यह जान चुका है कि मोदी के नये भारत की तरफ आंख उठाने का मतलब है घर में घुसकर मारना. तिरंगा यात्रा में महंत लाल बाबा, पूर्व नगर उपाध्यक्ष रामानंद साह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणेश तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, मो अब्बास, कमल कुमार महावर, प्रमोद कुमार पांडे, महिला मोर्चा अध्यक्ष गरिमा कुमारी, चांदनी देवी, सरिता देवी, सिंधु देवी, डोली देवी, एबीवीपी के श्रवण कुमार रमन, भूतपूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष तेज नारायण राय, प्रमोद तिवारी, रणजीत मिश्रा, अशोक यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक भिखारी साह, जगदीश शर्मा, सेवानिवृत्त बैंक कर्मी नरेश प्रसाद, नगर अध्यक्ष संजय पटेल, सत्यजीत कृष्णा, अवधेश यादव, एनसीसी के अंगद यादव, गणेश प्रसाद यादव, ऋतिक कुमार यादव, अनुज ठाकुर, संदीप कुमार यादव, जहीर प्रवीण, ज्योति कुमारी, रोशनी कुमारी, रश्मि कुमारी, विक्रम दास, पंकज चौधरी, अरदेंधु बास, बासुकीनाथ साह, लक्ष्मण यादव, मनोज पासवान, विनोद चौधरी, अनिमेष सिन्हा, जयकांत वर्मा, जयप्रकाश सिन्हा, युवा मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंद्र मंडल, महेंद्र पोद्दार, दिनेश पांडे, गोपाल मोदी, पप्पू राम, गुड्डू कुमार, मुन्ना आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version