पांचू मंडल हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा

11 जिंदा कारतूस व खोखा बरामद

By ABDHESH SINGH | May 28, 2025 8:57 PM
an image

राजमहल. तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर डाक बंगला खंता में बीते 22 मई को हए पांचू मंडल हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उक्त जानकारी एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर मृतक की पत्नी चंपा कुमारी के बयान पर तालझारी थाना कांड संख्या 69/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस कांड में संलिप्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी अमित सिंह ने उनके नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया. टीम ने इस कांड के मुख्य प्राथमिक अभियुक्त मोती झरना, डाक बंगला निवासी शेख दानिश उर्फ बमशी अली उर्फ भुक्कड़ उर्फ डॉन को गिरफ्तार किया. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और राज खोल दिया. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा एवं 11 चक्र जिंदा कारतूस के साथ ही एक खोखा बरामद किया गया. बताया जाता है कि उक्त आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद बिहार के अररिया जिला अंतर्गत एक गांव में छिपा हुआ था. पुलिस ने तकनीकी सेल की सहायता से इसका पता लगाया और उक्त गांव से गिरफ्तार किया. छापेमारी टीम में तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे, तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे, गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार, एसआइ अनिल कुमार यादव, विक्रम कुमार, कन्हैया प्रसाद, अनीश पांडे, आरक्षी राजाराम, विकास चंद्र, रमेश मुर्मू एवं तकनीकी शाखा साहिबगंज के आरक्षी अभिषेक कुमार तथा सुमित कुमार शामिल थे. यह है मामला मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि गोली लगी हुई जख्मी अवस्था में उसका पति आशु मंडल 22 में की संध्या डाक बंगला की ओर से आया और बताया था कि डाक बंगला के शेख टाइगर के पास बकाया रुपया मांगने के लिए गया था. शेख दानिश ने गोली मार दी. घायल अवस्था में पांचू मंडल को इलाज के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया था. गोलीबारी की घटना में शामिल शेख टाइगर गिरफ्तार प्रतिनिधि, राजमहल तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर डाकबंगला के समीप दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी की गयी थी. इस संदर्भ में मो चांद के बयान पर तालझारी थाना कांड के तहत आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उक्त घटना में शामिल मोती झरना डाक बंगला निवासी शेख टाइगर उर्फ छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उक्त बातों की जानकारी एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्त को बस खोल संथाली स्थित क्रशर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि पांचु मंडल हत्याकांड में गिरफ्तार शेख दानिश भी इस घटना में नामजद अभियुक्त है. उसके विरुद्ध भी मुकदमा चलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version