Home झारखण्ड साहिबगंज दरगाहडांगा जलसा में 17 छात्रों को दी गयी हाफिज की उपाधि

दरगाहडांगा जलसा में 17 छात्रों को दी गयी हाफिज की उपाधि

0
दरगाहडांगा जलसा में 17 छात्रों को दी गयी हाफिज की उपाधि

प्रतिनिधि, उधवा

प्रखंड की पातौड़ा पंचायत अंतर्गत मदरसा पीर बाबा बहाउद्दीन कादरी दरगाहडांगा में जलसा फैजाने औलिया काॅन्फ्रेंस का सोमवार देर रात समापन हो गया. इसमें इलाहाबाद से गुलाम रब्बानी व जामताड़ा से सिद्दीकी हसन उपस्थित हुए. क्षेत्रीय इलाकों से अन्य उलेमाओं ने शिरकत की. प्रधान वक्ता गुलाम रब्बानी ने कहा कि इस्लाम धर्म शांति का रास्ता बताता है. सभी लोग अपने-अपने बच्चे को दीनी व दुनियाबी तालिम दिलायें. शिक्षा के बिना कोई भी समाज जीवन में तरक्की नहीं कर सकता है. वक्ता सिद्दीक हसन ने कहा कि इस्लाम धर्म भाईचारा, आपसी प्रेम, सौहार्द और शांति का रास्ता बताता है. इस्लाम में महिलाओं को पर्दा में रहने का हुक्म दिया गया है. ईमान, नमाज, रोजा, हज और जकात के बारे में विस्तार से बताया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मो मारुफ उर्फ गुड्डू शामिल हुए.अंतिम में प्रधान वक्ता गुलाम रब्बानी व मुफ्ती मुमताज संयुक्त रूप से मदरसा में 17 छात्रों को हाफिज की उपाधि दी. मौके पर जलसा के कमेटी सचिव डॉ सफीकुल आलम, साबीर आलम, हाजी मुस्ताकीम, इलियास शेख, अब्दुल खालिक, मौलाना नुरुल हक, हाफिज तजम्मुल शेख, तौहीद, मैमुल शेख आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version