270 प्रशिक्षुओं काे मिला जॉब प्लेसमेंट

270 प्रशिक्षुओं काे मिला जॉब प्लेसमेंट

By SUNIL THAKUR | May 20, 2025 7:14 PM
an image

प्रतिनिधि, साहिबगंज. मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र – मेगा स्किल सेंटर, साहेबगंज (लोहंडा) स्थित एस.जी.आर.एस. अकादमिक प्राइवेट लिमिटेड केंद्र में स्टार एलुमनाई, प्लेसमेंट ड्राइव तथा पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सूरज मलपहाड़िया (जिला परियोजना सहायक, UNDP) उपस्थित हुए. साथ ही वस्त्र उद्योग से टेक्नो एक्टिवर प्राइवेट लिमिटेड तथा 2050 हेल्थ केयर ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. कार्यक्रम में 270 प्रशिक्षुओं की उपस्थिति रही. प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर दीपक राम, प्रशिक्षक तथा केंद्र प्रबंधक ताजउद्दीन अंसारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे. स्टार एलुमनाई के अंतर्गत निम्नलिखित प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया: डेज़ी रानी, मुस्तरी खातून, कंचन कुमारी एवं लक्ष्मी कुमारी जो पिछले 9 महीनों से क्लासिक अपैरल इंडिया लिमिटेड, तमिलनाडु में कार्यरत हैं. सोनोती हेम्ब्रम एवं असुंता मुर्मू – जो पिछले 4 महीनों से 2050 हेल्थ केयर, भुवनेश्वर में कार्यरत हैं. इस दौरान प्रशिक्षण लेने वाले 60 प्रशिक्षुओं को प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत नियुक्ति पत्र (ऑफर लेटर) प्रदान किए गए. कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नाटक, तथा वेस्टेज पेपर एवं प्लास्टिक पदार्थों से बने सजावटी वस्तुओं का भी प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थितजनों ने सराहा.अंत में, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर दीपक राम ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित किया, उनका उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें उनके भविष्य के सपनों को साकार करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे वे अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version