
साहिबगंज. शहर के कारोबारी संजीव कुमार साहा उर्फ गुड्डू साहा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में एक शूटर के अलावा दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल किया है. गिरफ्तार युवक ने हत्याकांड मामले में कई खुलासा किया है. बुधवार को एसपी अमित कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि हत्या का मास्टरमाइंड पंकज मंडल है, जो मृतक संजीव का पड़ोसी है. पंकज का संजीव से किसी बात को लेकर दुश्मनी थी, जिसका वो बदला लेना चाह रहा था. एसपी ने बताया कि घटना के दो दिन पूर्व पंकज मंडल लोहंडा के एक व्यक्ति के संपर्क में आया. इसके बाद मनीष मंडल, कुश मंडल व विनोद तांती के साथ लोहंडा में तालाब के निकट शाम में उसकी हत्या की योजना बनायी. इसमें कुल मिलाकर आठ लोग शामिल थे. चार मई को प्लान के हिसाब से हत्या के पूर्व एक घंटे तक गुड्डू की रेकी की गयी. जैसे ही मौका मिला, दुकान में घुसकर लव मंडल व कुश मंडल गोली मार कर फरार हो गया. उन्होंने हत्या का कारण भूमि विवाद व दुश्मनी बताया है. एसपी ने बताया कि बाकी फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. बहुत जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मौके पर डीएसपी, इंस्पेक्टर व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. दियारा स्थित अपने बथान में छुपा था कुश : घटना को अंजाम देने के बाद लव और कुश दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर चानन के रास्ते सीधे सकरीगली पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने मोटरसाइकिल को खड़ी कर दिया. कपड़े भी बदले फिर टोटो पकड़कर षड्यंत्र के हिसाब से उसकी मदद करने के लिए लोहंडा में दो लोग तैयार थे. जिसे वह अपने साथ लेकर सीधे गदाई दियारा पहुंच गया. दियारा में कुश का एक बथान भी है, जहां पर वह अक्सर आया-जाया करता था. वहां पहले से उसकी तैयारी की गयी थी. ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद मास्टरमाइंड ने कुश को 6 हजार रुपए दिलवाया. दोनों लोग टिकट करा कर दिल्ली पहुंच जाओ. तबतक छापेमारी के बाद पुलिस को कुश की भनक लग गयी. कुश दियारा में छुपा हुआ है. इसका पता चलते ही देर रात दियारा में छापेमारी की गयी. जहां से कुश मंडल, मनीष मंडल व विनोद तांती को गिरफ्तार कर लिया गया. उसी की निशानदेही पर एक पिस्टल, 42 पीस जिंदा कारतूस व मैगजीन बरामद किया गया. एक लाख में तय हुई थी सुपारी की रकम : पंकज मंडल के दिल में संजीव के प्रति द्वेष की भावना पनप रही थी. क्योंकि बताया गया है कि एक माह पूर्व पंकज और संजीव के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसमें कुछ झगड़ा होने की भी बात सामने आयी थी. हालांकि आसपास के लोगों ने समझा कर हटा दिया था. लेकिन पंकज के दिल में उसके प्रति दुश्मनी की आग जल रही थी. वह किसी भी सूरत में उससे बदला लेना चाह रहा था. जब पंकज को लगने लगा कि वह कुछ भी करने में नाकाम है, तो उसने एक लाख रुपये में हत्या की साजिश रची थी. इसके बदले में महज 6000 रुपये ही आरोपी को एडवांस मिले थे. फरार आरोपी की तलाश में बिहार में छापेमारी : घटना में शामिल फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी अपने किसी रिश्तेदार के घर, आसपास के जिलों में छुपा हुआ है. इसको लेकर एक दिन पूर्व ही एक टीम रवाना हो गयी है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता : मनीष कुमार मंडल, उम्र करीब 20 वर्ष, पे०- रामदेव मंडल, सा0- छोटा लोहण्डा,थाना- जिरवाबाड़ी, जिला- साहिबगंज . कुश कुमार मंडल, उम्र करीब 20 वर्ष, पे०- गन्नु मंडल, सा०- प्रेमनगर, थाना-जिरवाबाड़ी, जिला- साहिबगंज, बिनोद कुमार तांती, उम्र करीब 29 वर्ष, पे०- संजय तांती, सा०- प्रेमनगर, थाना- जिरवाबाड़ी, जिला- साहिबगंज बरामद सामानों की विवरणी : देशी पिस्टल – 01 अदद, मैगजीन 02 अदद, जिंदा गोली – 42 अदद, नगद- 6,170 रुपये, मोबाइल फोन- 02 अदद, घटना में प्रयुक्त वस्त्र- पैंट, टी-शर्ट एवं गमछा. अभियुक्त कुश कुमार मंडल एवं मनीष कुमार मंडल का आपराधिक इतिहास : जिरवाबाड़ी थाना कांड सं0- 116/24, दि0- 31.07.24, धारा- 304(2) बीएनएस जिरवाबाड़ी थाना कांड सं0- 117/24, दि0- 31.07.24, धारा 304(2) बीएनएस जिरवाबाड़ी थाना कांड सं0- 121/24, दि0-09.08.24, धारा- 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मी : एसडीपीओ बरहरवा नितिन खण्डेलवाल, डीएसपी मुख्यालय विजय कुशवाहा, प्रशिक्षु डीएसपी रूपक कुमार, इंस्पेक्टर राजीव रंजन, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार, नगर थाना के अनि अनिश कुमार पाण्डेय, नगर थाना के अनि प्रदीप कुमार महतो, नगर थाना के अनि प्रवीण कुमार प्रभाकर, नगर थाना के पुअनि मुरली मनोहर सिंह, राजमहल थाना के पुअनि बिक्रम कुमार, आरक्षी/40 अभिषेक राज, टाइगर मोबाइल, नगर थाना, आरक्षी/227 अंकुर कुमार, टाइगर मोबाइल, नगर थाना, आरक्षी/281 शैलेश कुमार मिश्रा, रिजर्व गार्ड, जिरवाबाड़ी थाना, तकनीकी शाखा के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है