जिले में चिकित्सा पदाधिकारी के 94 पद हैं रिक्त, कैसे होगा इलाज

138 पद के विरुद्ध 44 हैं कार्यरत

By ABDHESH SINGH | May 12, 2025 8:31 PM
an image

साहिबगंज. जिले में चिकित्सक व कर्मी की कमी होने के कारण इलाज में डॉक्टर व कर्मी को कठिनाई का सामना करना पड रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जिले में चिकित्सा पदाधिकारी की स्वीकृत बल 138 है. इसमें 44 कार्यरत व 94 रिक्त है. एएनएम 169 है, जिसमें 64 कार्यरत व 105 रिक्त है. परिचारिका श्रेणी ए 32 पद है. पांच कार्यरत व 27 रिक्त हैं. सफाई के लिए सेवक सह झाड़ूदार 37 पद में 17 कार्यरत व 20 रिक्त हैं. झाड़ूदार 13 में 5 कार्यरत व 8 रिक्त हैं. झाडूदारिन 8 पद में 1 कार्यरत 7 रिक्त हैं. रात्रि प्रहरी का तीन पद रिक्त है. सीएस डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने बताया कि पर्याप्त डॉक्टर, एएनएम, झाडूदार नहीं हैं. आउटसोर्सिंग से काम चलाया जा रहा है. विभाग को पत्र लिखा गया है. जल्द ही चिकित्सक आने की संभावना है. जितने भी चिकित्सक हैं. कोई मीटिंग में रांची तो कोई छूट्टी पर रहते हैं. इन्हीं में से कार्य करना पड़ता है. एसआरएल में जल्द शुरू होगी कालाजार की जांच साहिबगंज. सदर अस्पताल स्थित एसआरएल जैब जल्द कालाजार की जांच शुरू होगी. अब यहां के लोगों को जांच के लिए बाहर नहीं जाना पडेगा. सीएस ने बताया कि एसआरएल में नि:शुल्क जांच होगी. पटना से दो व्यक्ति सतीबाबू डाबड़ा व मजहर प्रशिक्षण लेकर साहिबगंज आये हैं. रांची के बाद साहिबगंज में ही जांच होगी. एक सप्ताह के अंदर जल्द ही डीएनए की जांच भी शुरू होगी. अब लोगों को दुमका, धनबाद, रांची नहीं जाना पडेगा. आठ वर्ष से अधिक पुराने एंबुलेंस हटायी जायेगी : सीएस जिले में 108 एंबुलेंस 10 व अस्पताल के एंबुलेंस 16 जिले में कार्यरत हैं. सरकार के द्वारा पत्र मिला है जो आठ वर्ष से अधिक पुरानी एंबुलेंस हैं, उन्हें हटाया जायेगा. सरकार को पत्र लिखकर नयी एंबुलेंस की मांग की जायेगी. सदर अस्पताल में प्रतिदिन होगा हाइड्रोसील, हर्निया, नसबंदी व बंध्याकरण साहिबगंज. जिले के सभी बीपीएम/ एमटीएस /केटीएस/एसआई/केबीसी/बीटीटी/सीएचओ/एएनएम/एमपीडब्ल्यू व सहिया को जानकारी दी गयी कि सदर अस्पताल साहिबगंज में प्रत्येक दिन हाइड्रोसिल, हर्निया, पुरुष नसबंदी एवं अपेंडिक्स आदि का ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जायेगा. सीएस डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने बताया कि इसलिए आपलोग अपने -अपने क्षेत्र से सभी मरीजों को भेजकर ऑपरेशन करवाना सुनिश्चित करेंगे. सभी सहिया एवं एमपीडब्ल्यू अपने अपने गांव /स्वास्थ्य उपकेंद्र अंतर्गत जितने भी हाइड्रोसिल मरीजों का सूची है. सभी को जल्द से जल्द भेज कर स्क्रीनिंग करवाने की बात कही. बताया कि सदर अस्पताल में प्रत्येक दिन रिम्स के कुशल चिकित्सक के द्वारा मुफ्त ऑपरेशन किया जायेगा. स्क्रीनिंग एवं पंजीकरण में स्वास्थ्यकर्मी संजय राम, ओवेश अंसारी करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version