प्रतिनिधि, बरहरवा प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने को लेकर विशेष कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी, बीडीओ सन्नी कुमार दास, विधायक प्रतिनिधि बरकत खान समेत परिवहन विभाग के अधिकारी नीरज कुमार, अनुज पराशर, राजहंस कुमार, सुमित प्रकाश व जगन्नाथ साहा मौजूद थे. अधिकारियों ने ऑनलाइन पंजीयन व स्लॉट बुकिंग कर आए 63 चालकों को छह महीने का लर्निंग लाइसेंस जारी किया. कैंप में बड़ी संख्या में चालक पहुंचे, लेकिन कई चालक बिना ऑनलाइन पंजीयन के आने के कारण निराश होकर लौट गये. विधायक प्रतिनिधि बरकत खान और झामुमो नेता शक्तिनाथ अमन ने चालकों की समस्याएं सुनीं. अधिकारियों से समाधान के लिए चर्चा की. डीटीओ मिथिलेश चौधरी ने बताया कि अगला विशेष कैंप दो अगस्त को लगेगा. इच्छुक चालक नजदीकी प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन पंजीयन कर दो अगस्त का स्लॉट जरूर बुक कर लें. मौके पर निहाल अख्तर, अनंत लाल भगत, मिथुन मंडल, धर्मवीर महतो, मनोज घोष, इकबाल हुसैन, शोभीनाथ महतो, छोटेलाल रमानी सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें