सरकार ने बढ़ाया फसलों का एमएसपी, किसानों में खुशी

मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों को बड़ा तोहफा दिया

By ABDHESH SINGH | May 30, 2025 9:14 PM
an image

साहिबगंज. केंद्र सरकार लगातार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में कई योजनाओं को धरातल पर उतरने का प्रयास किया है. इसमें सर्वप्रथम 15 दिवसीय विकसित कृषि अभियान कार्यक्रम है. इससे किसानों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा. इसी क्रम में सीसीइए की बैठक में 14 फसलों का एमएसपी सरकार ने बढ़ा दिया. बताया जाता कि केंद्र सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों को बड़ा तोहफा दिया है, जिसमें खरीफ सत्र एसपी पर किसी मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके तहत धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3% बढ़ा दी गयी है. वहीं दलहन और तिलहन फसल में 2025 26 सत्र में 9% तक की वृद्धि की गयी है. साथ ही ब्याज सहायता योजना जारी रखने का भी निर्णय लिया गया है. केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खरीफ सत्र में खरीफ फसलों पर 3% के न्यूनतम समर्थन मूल्य की बढ़ोतरी को देखते हुए स्थानीय किसानों के चेहरे में मुस्कान लौटी है. साथ ही किसानों ने हर्ष जाहिर करते हुए सरकार के प्रति धन्यवाद दिया है, कहते हैं कृषि पदाधिकारी राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा लगातार किसानों के आर्थिक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य कई योजनाएं चलाई है निश्चित रूप से केंद्र सरकार द्वारा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी से किसानों को काफी लाभ होगा. प्रमोद एक्का

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version