साहिबगंज. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) द्वारा संचालित साथी कैंपेन के तहत विभिन्न स्थलों से रेस्क्यू किए गए पांच बच्चों को सरकारी लाभों से आच्छादित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गयी. इसी क्रम में आज बाल संरक्षण कार्यालय (साहेबगंज) तथा यूआईडीएआई सेल (साहेबगंज) के संयुक्त तत्वावधान में विशेष आधार पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के माध्यम से सभी बच्चों का आधार कार्ड बनाया गया, जिससे वे अब विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे. शिविर का संचालन बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वॉलंटियर (पीएलवी) की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. जिला परियोजना पदाधिकारी, यूआईडीएआई संदीप कुमार ने जानकारी दिया कि यह कार्य झालसा के निर्देशानुसार साथी कैम्पेन के अंतर्गत किया गया, ताकि रेस्क्यू किये गये बच्चों को त्वरित रूप से आवश्यक सरकारी पहचान पत्र उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चों को मुख्यधारा में लाने हेतु भविष्य में भी इस प्रकार के विशेष शिविर आयोजित किये जाएंगे. यह पहल बच्चों के समग्र पुनर्वास एवं अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक सराहनीय कदम है.
संबंधित खबर
और खबरें