साहिबगंज. बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में हथियार लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा है. इस संबंध में बुधवार दोपहर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि मंगलवार रात पुलिस कप्तान अमित कुमार सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि बोरियो के बाजार में दो युवक हथियार लेकर घूम रहा है. ये लोग किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना पाते ही बोरियो थाना प्रभारी पंकज वर्मा दल-बल के साथ युवक की तलाश में मौके पर पहुंचे और बाजार से युवक डोमन हेंब्रम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जबकि उसका चचेरा भाई मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार युवक की तलाशी के क्रम में उसके पास से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई के साथ हटिया के दिन वापस घर लौटने वाले राहगीरों को लूटने का प्लान बना रहा था. इससे पैसा अर्जित करने वाला था. उन्होंने बताया कि युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साथ ही युवक ने देसी कट्टा कहां से लाया था, इस मामले में भी पुलिस तहकीकात कर रही है. पुलिस बहुत जल्द उस व्यक्ति तक भी पहुंच जाएगी, जिसने उसे देसी कट्टा मुहैया कराया था. मौके पर एसआई रामधन उरांव, आरक्षी शिवकुमार हांसदा व आरक्षी ब्रह्मदेव हांसदा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें