तालझारी.गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल संकट को दूर करने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से आम लोगों की सुविधा के लिए प्रखंड क्षेत्र के खराब चापानल हो या खराब जलमीनार की मरम्मत कराने के लिए प्रखंड स्तर पर अधिकारियों की सूची जारी की गयी है. पेयजल से जुड़ी समस्या के निदान के लिए बात कर सकते हैं. प्रखंड स्तर की बैठक में भी पंचायत स्तर के पदाधिकारियों से बार-बार पंचायत में खराब चापानल व जलमीनार की सूची मांगी जा रही है. ताकि पंचायत से प्राप्त सूची को जिला के पेयजल विभाग को भेजी जा सके. जल्द चापानल हो या जलमीनार को मरम्मत कराया जा सके. बावजूद इसके 13 पंचायतों में से मात्र पांच पंचायतों से ही खराब चापानल व जलमीनार की सूची प्रखंड प्राप्त हुई है. तालझारी प्रखंड बनाये गये पदाधिकारी सह जेपीएस परमेश्वर किस्कू ने बताया कि अभी तक प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायत से खराब चापानल 45 व 22 जलमीनार की सूची प्राप्त हुई है. इसकी रिपोर्ट जिले को भेजी जायेगी. इसके बाद ग्रामसभा कर मरम्मत का कार्य कराया जायेगा. शेष बचे पंचायतों से भी खराब चापानल व जलमीनार की सूची मांगी जा रही है. पंचायतवार खराब चापानल व जलमीनार की सूची
संबंधित खबर
और खबरें