नारकोटिक्स समन्वय समिति की बैठक में नशे के खिलाफ जांच का निर्देश नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले में नशीली दवाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाइयों की समीक्षा की गई तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में मुख्य रूप से नशीले पदार्थों के उत्पादन, प्रसंस्करण और तस्करी की रोकथाम पर विचार-विमर्श किया गया. उपायुक्त ने नगर क्षेत्र की युवा आबादी के बीच नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने और व्यापक जांच अभियान चलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ समन्वय स्थापित करते हुए नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार को जड़ से समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई की रणनीति बनाने पर बल दिया. उपायुक्त ने अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला मार्गों पर तस्करी की प्रवृत्तियों पर रोक लगाने हेतु सूचनाओं के आदान-प्रदान और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें