
पतना. पर्यावरण को हरा-भरा करने के साथ-साथ संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से पतना में तिलभीट्ठा के पास वन विभाग द्वारा करीब 50 हेक्टेयर भूमि में लगाये गये 49 हजार पौधों से क्षेत्र हरा भरा हो रहा है. जिसमें से कुछ पौधे सूख रहे हैं तो ज्यादातर पौधे लग चुके हैं और उसमें वृद्धि देखी जा रही है. आसपास के ग्रामीणों ने वन विभाग के द्वारा किए गए इस पौधरोपण के कार्य को सराहनीय बताया है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कुछ ही वर्ष में पौधे वृक्ष का रूप ले लेगी. जिससे पर्यावरण हरे भरे हो जाएंगे. बताते चले कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में वन विभाग की ओर से तिलभिट्ठा कस्तूरबा के समीप चिन्हित भूमि में घेराबंदी कर काजू, जामुन, पीपल, शीशम, सागवान, गुलमोहर, आंवला, अकेसीया, वन नीम, ग्रीनसिमल आदि के करीब 49 हजार पौधे लगाए गए थे. स्थानीय वनकर्मियों ने बताया कि कुछ पौधे सूख गए हैं, जिसकी सर्वे रिपोर्ट भेज दी गयी है. वहीं, पौधों की देख-रेख के लिये पास के गांव में वन सुरक्षा समिति का गठन किया गया है. जिसके तहत चयनित पशु रक्षक गार्ड लगाकर सभी पौधे की देख-रेख भी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है