तेज रफ्तार ऑटो ने बच्चे की ले ली जान

तेज रफ्तार ऑटो ने बच्चे की ले ली जान, शव को में लेकर विलाप करती रहीं मां, डॉक्टर से लगाती रहीं बच्चे को बचाने की गुहार

By SUNIL THAKUR | May 20, 2025 6:59 PM
an image

शव को में लेकर विलाप करती रहीं मां, डॉक्टर से लगाती रहीं बच्चे को बचाने की गुहार प्रतिनिधि, साहिबगंज. जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर तालझारी थाना क्षेत्र के सकरीगली छोटी भगियामारी गांव में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव निवासी चिंटू यादव का पांच वर्षीय इकलौता पुत्र रामलखन यादव उर्फ आनंद घर के पास खेल रहा था, तभी तेज रफ्तार ऑटो, जो सकरीगली से साहिबगंज की ओर जा रहा था, ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन व ग्रामीण तुरंत बालक को लेकर इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर डॉ. प्रभात मल्लिक व डॉ. तबरेज आलम ने जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही जिरवाबाड़ी पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. घायल बालक की मां ममता कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था. वह डॉक्टरों से गिड़गिड़ाकर कहती रही, “डॉक्टर बाबू, हम जमीन बेच देंगे, लेकिन मेरे बेटे को बचा लीजिए. मेरा एक ही लाल है, कुछ हो गया तो मेरी गोद सुनी हो जाएगी. मुझे अब मां कौन कहेगा? ” इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर अस्पताल में मौजूद महिलाएं और पुरुष भी भावुक हो गए और कई की आंखों से आंसू छलक पड़े. ममता कुमारी अपने बेटे को गोद में लिए दहाड़ मारकर रोती रही. उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं और माहौल गमगीन हो गया. परिजनों ने बताया कि मृतक का पिता मजदूरी के सिलसिले में साहिबगंज से बाहर है. इधर, जिरवाबाड़ी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने तालझारी थाना को फर्द बयान सौंप दिया है और टक्कर मारने वाले ऑटो की तलाश जारी है. इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version