बरहेट. प्रखंड क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान में शनिवार को शंकर नेत्रालय मेसू यूनिट सीएम हेमंत सोरेन की पहल पर 16 जून से बरहेट हाई स्कूल मैदान में मेगा फ्री मोतियाबिंद जांच ऑपरेशन शिविर लगेगा. शिविर को लेकर प्रमुख सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में BOXA ट्रस्ट संस्थापक अरविंद चोपड़ा शामिल हुए. संस्थापक अरविंद चोपड़ा ने बताया कि शंकर नेत्रालय चेन्नई और BOXA ट्रस्ट के द्वारा 10 दिवसीय मेघा फ्री मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच कैंप आयोजित होगा. यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर शिविर होने जा रहा है. शिविर में 50 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मोतियाबिंद से ग्रसित हैं उन्हें निशुल्क ऑपरेशन जांच के साथ-साथ चश्मा, निशुल्क दवा भी दी जाएगी. शिविर में किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है, प्रमुख बर्नार्ड मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पल पर विशाल शिविर का आयोजन हुआ है, सभी लोग जोर-शोर से क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दें. मौके पर यूनिट सदस्य कपिल देव, जिला परिषद सदस्य जेठा मुर्मू ,प्रखंड सचिव मुजीबुर रहमान, उपाध्यक्ष लखीराम हेमराम, कोषाध्यक्ष गुंजन सिंघानिया, राजाराम मरांडी, मिराज हक लड्डू भगत, देवीलाल तुरी के अलावा अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें