प्रतिनिधि, साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नया टोला अंबाडीहा निवासी रंजीत कुमार मंडल की दो वर्षीय पुत्री शानवी कुमारी की बाढ़ के पानी में गुरुवार सुबह 10 बजे डूब जाने से मौत हो गयी. परिजन तुरंत उसे सदर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत बच्ची के पिता रंजीत कुमार मंडल ने बताया कि हम लोग घर में कुछ काम कर रहे थे, जबकि बच्ची बाहर खेल रही थी. कुछ देर बाद जब बच्ची नजर नहीं आई तो हमने उसकी तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान जब हम जमा पानी के पास पहुंचे, तो देखा कि बच्ची पानी में पड़ी हुई थी. तब तक काफी देर हो चुकी थी और अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की. जिरवाबाड़ी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया, जिसे डॉक्टर पिंकू कुमार चौधरी द्वारा कराया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृत बच्ची के माता-पिता शोकाकुल हैं. उनके दो बेटे हैं, जबकि यह उनकी एकमात्र पुत्री थी. मां बच्ची को गोद में लेकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें