साहिबगंज. गुम हुए मोबाइल से पहले निकाले 60 हजार रुपये फिर उसी मोबाइल में लगे सिम कार्ड से लोन भी ले लिया. लोन के किस्त का जब मैसेज मोबाइल के मालिक के पास पहुंचा तो पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा हुआ. एसडीपीओ किशोर तिर्की ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 29 मई को सुरेश रामानी, साकिन छोटा पचगढ़, थाना जिरवाबाड़ी का मोबाइल फोन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी चौक के पास गुम हो गया था. 4 जून को नगर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मामले का खुलासा व साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी अमित कुमार सिंह ने सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया. नगर थाने की पुलिस अनुसंधान कर रही थी कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कांड का प्राथमिकी अभियुक्त तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर निवासी प्रताप महतो को पुलिस ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्होंने साइबर अपराध के मामले में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की है. उसके पास से वादी का गुम हुआ सैमसंग A31 मोबाइल फोन व लोन लेने में इस्तेमाल मोबाइल नंबर सैमसंग मोबाइल सहित बरामद कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि छापामारी दल में अमित कुमार गुप्ता, एसआइ प्रवीण कुमार प्रभाकर, एसआइ अनिश पांडे, एसआइ विजय रामानी, बरहेट थाने के एसआइ अनिल कुमार शामिल थे. फोन पे का लॉक तोड़ कर की थी निकासी गुम हुए मोबाइल आरोपी के हाथ लगते ही सबसे पहले मोबाइल का लॉक खोला. मोबाइल में सिम कार्ड थे. उनका फोन पे एप्लिकेशन चालू था. पुलिस सूत्रों की माने तो सबसे पहले उसने यूपीआइ पिन को रिसेट करवा कर उसके अकाउंट से 60 हजार की निकासी की थी. मैसेज पीड़ित को कुछ दिन बाद मिला था. पुलिस छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि लोन का रकम भी तकरीबन एक लाख के आसपास है.
संबंधित खबर
और खबरें