कम उम्र में ले रही थी मंईयां सम्मान, चार लोगों से वसूला गया 13-13 हजार रुपये

45 हजार लाभुकों का आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक नहीं

By ABDHESH SINGH | May 14, 2025 8:32 PM
an image

साहिबगंज. जिले में नौ प्रखंड हैं, जिसमें 2 लाख 809 लाभुक मंईयां सम्मान योजना के हैं. मार्च माह तक लाभुकों के खाते में पैसा गया है. लगभग 45 हजार लाभुकों का आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक नहीं रहने, राशन कार्ड में नाम नहीं रहने या बैंक खाते के कागजात में त्रुटि रहने के कारण पैसा खाता में नहीं गया है, जिनके खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं गयी है वे चक्कर जिला व प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय में प्रतिदिन चक्कर काट रहे हैं. इधर डीसी हेमंत सती के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में मंईयां सम्मान योजना का भौतिक सत्यापन चल रहा है. सभी प्रखंडाें में कई लाभुक के खाता नंबर गलत मिलने, कम उम्र के लाभुक के लाभ लेने सहित राशन कार्ड व आधार कार्ड में दूसरे का नाम अंकित रहने के बाद लाभ उठाने की शिकायतें मिली, जिनकी जांच की गयी. इसी कड़ी में बरहेट प्रखंड में चार लाभुक, जिसका उम्र 12 से 14 वर्ष है. ये लोग भी फर्जी कागजात के बल पर किस्त एक-एक हजार तीन बार में व ढाई हजार करके चार बार में कुल 13 हजार रुपये उठा लिये. सूचना मिलने पर जांच की गयी. जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बरहेट बीडीओ को जांच की जिम्मेवारी दी गयी. इसमें नरगिस प्रवीण, पिता सफीक रोहडा सनमनी, नजमीन खातून, पिता अजीजुल रहमान, रोनक रूकसार पिता इम्तियाज अंसारी बरहेट संथाली, असमीरा खातून पिता जियाउल रहमान करनघाटी बरहेट से 13 हजार रुपये वापस ली गयी. सरकार को ड्राफ्ट बनाकर बीडीओ के माध्यम से जिला कार्यालय को सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि अगर भौतिक सत्यापन में गडबडी पाई जाती है तो प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जायेगी. साथ ही राशि की भी वसूली होगी. अगर कोई व्यक्ति गलत तरीके से लाभ ले रहे हैं तो जल्द भौतिक सत्यापन में नाम हटवा लें. इधर चार लोगों के कम उम्र रहने के बाद लाभ लेने की मामला प्रकाश में आने के बाद गडबडी करने वाले लाभुकों के बीच हडकंप मच गया है. जिले में नौ प्रखंड हैं, जिसमें 2 लाख 809 लाभुक मंईयां सम्मान योजना के हैं. मार्च माह तक लाभुकों के खाते में पैसा गया है. लगभग 45 हजार लाभुकों का आधार कार्ड बैंक खाता से लिंक नहीं रहने, राशन कार्ड में नाम नहीं रहने या बैंक खाते के कागजात में त्रुटि रहने के कारण पैसा खाता में नहीं गया है, जिनके खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं गयी है वे चक्कर जिला व प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय में प्रतिदिन चक्कर काट रहे हैं. इधर डीसी हेमंत सती के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में मंईयां सम्मान योजना का भौतिक सत्यापन चल रहा है. सभी प्रखंडाें में कई लाभुक के खाता नंबर गलत मिलने, कम उम्र के लाभुक के लाभ लेने सहित राशन कार्ड व आधार कार्ड में दूसरे का नाम अंकित रहने के बाद लाभ उठाने की शिकायतें मिली, जिनकी जांच की गयी. इसी कड़ी में बरहेट प्रखंड में चार लाभुक, जिसका उम्र 12 से 14 वर्ष है. ये लोग भी फर्जी कागजात के बल पर किस्त एक-एक हजार तीन बार में व ढाई हजार करके चार बार में कुल 13 हजार रुपये उठा लिये. सूचना मिलने पर जांच की गयी. जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बरहेट बीडीओ को जांच की जिम्मेवारी दी गयी. इसमें नरगिस प्रवीण, पिता सफीक रोहडा सनमनी, नजमीन खातून, पिता अजीजुल रहमान, रोनक रूकसार पिता इम्तियाज अंसारी बरहेट संथाली, असमीरा खातून पिता जियाउल रहमान करनघाटी बरहेट से 13 हजार रुपये वापस ली गयी. सरकार को ड्राफ्ट बनाकर बीडीओ के माध्यम से जिला कार्यालय को सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि अगर भौतिक सत्यापन में गडबडी पाई जाती है तो प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जायेगी. साथ ही राशि की भी वसूली होगी. अगर कोई व्यक्ति गलत तरीके से लाभ ले रहे हैं तो जल्द भौतिक सत्यापन में नाम हटवा लें. इधर चार लोगों के कम उम्र रहने के बाद लाभ लेने की मामला प्रकाश में आने के बाद गडबडी करने वाले लाभुकों के बीच हडकंप मच गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version