बरहेट में 3500 रुपये घूस लेते पंचायत सचिव को एसीबी ने दबोचा

एसीबी की टीम ने गुरुवार को बरहेट की बरमसिया पंचायत के सचिव संतोष कुमार को घूस लेते पकड़ा

By BIKASH JASWAL | July 24, 2025 7:07 PM
an image

जन-मन आवास योजना में भुगतान के नाम पर ले रहा था रिश्वत प्रतिनिधि, बरहेट एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को बरहेट प्रखंड के पंचायत सचिव संतोष कुमार को प्रधानमंत्री जन-मन आवास योजना में भुगतान के नाम पर 3500 रुपये घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. शिकायत के अनुसार, बरहेट प्रखंड की बरमसिया पंचायत के करमटोक गांव निवासी लाभुक सुनील मालतो को जन-मन आवास योजना (पंजीयन संख्या- जेएच151989-540) के तहत 30 हजार रुपये पहली किस्त के रूप में भुगतान हुआ था. दो लाख 20 हजार रुपये की प्राक्कलित राशि की दूसरी किस्त के भुगतान के नाम पर बरमसिया व फुलभंगा पंचायत में तैनात पंचायत सचिव संतोष कुमार द्वारा लाभुक से 7500 रुपये घूस मांगा जा रहा था. घुस नहीं देने पर जियो टैगिंग नहीं किया जा रहा था. परेशान होकर सुनील मालतो ने इसकी शिकायत एसीबी दुमका से की थी. इसके बाद एसीबी की टीम ने मामले की जांच कर कांड संख्या 02/2025 दर्ज कर गुरुवार को जाल बिछाकर संतोष कुमार को 3500 रुपये रिश्वत लेते बरहेट प्रखंड मुख्यालय परिसर के पास एक चाय दुकान से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसे अपने साथ दुमका ले गयी. इधर, पंचायत सचिव की गिरफ्तारी के बाद से प्रखंड मुख्यालय में हड़कंप मच गया है. पंचायत सचिव संतोष कुमार बरहरवा प्रखंड के रतनपुर के रहने वाले हैं. पिछले कुछ वर्षों से बरहेट की बरमसिया एवं फुलभंगा पंचायत के पंचायत सचिव का पदभार संभाल रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version