बाबूपुर-जोंका मुख्य सड़क पर पानी जमने से राहगीर परेशान

आये दिन होते रहते हैं हादसे, सुधि लेने वाला कोई नहीं, नाली नहीं बनने से दिक्कत बढ़ी

By ABDHESH SINGH | June 23, 2025 7:45 PM
feature

तीनपहाड़. राजमहल प्रखंड के बाबूपुर-जोंका मुख्य सड़क पर बाबूपुर रेलवे फाटक के नजदीक सड़क पर पानी का जमाव रहने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. इस सड़क पर बाबूपुर रेलवे फाटक के बाद गांव का नाली का गंदा पानी बह रहा है. सभी गंदा पानी सड़क पर जम जा रहा है, जिससे सड़क पर गड्ढा हो गया है, जिसमें पानी जम जाता है. आने-जाने वाले टोटो हमेशा ही इस गड्ढा को पार करने में पलटी मार देता है. साथ ही पैदल जाने-आने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है. ग्रामीण रितिक यादव, सोनू राय, मदन राय, सनोज यादव, विवेक यादव, सुबोध सिंह, चीकू सिंह, सौदागर महतो, लक्मन राम, सन्नी यादव ने बताया कि इस सड़क पर गड्ढा होने की वजह से आये दिन टोटो पलटी मार देता है, लेकिन इसका सुध लेने वाले कोई नहीं है. गांव का सारा गंदा पानी सड़क पर बहता है. यही पानी बहने की वजह से सड़क पर गड्ढा हो गया है. वाहन चालकों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी मुसीबत बन गया है. हालांकि कि जब सड़क निर्माण हो रहा था तब संबंधित ठेकेदार ने सड़क के साथ नाली का निर्माण की बात कही थी, लेकिन नाली का निर्माण नहीं किया गया, जिससे परेशानी हो रही है

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version