Home झारखण्ड साहिबगंज बुद्ध पूर्णिमा पर कबीर आश्रम में सत्संग का हुआ आयोजन

बुद्ध पूर्णिमा पर कबीर आश्रम में सत्संग का हुआ आयोजन

0
बुद्ध पूर्णिमा पर कबीर आश्रम में सत्संग का हुआ आयोजन

साहिबगंज. बैशाख मास के बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार को गांधी चौक के समीप कबीर आश्रम में सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया. सत्संग में मुख्य वक्ता तौर पर भागलपुर (बिहार) जिले के बैजनाथपुर कबीर आश्रम के महंत सत्यनारायण साहब पहुंचे. उन्होंने वेद दर्शन को ध्यान और ब्रह्म सत्य बताया. है. कहा कि संसार और जीवात्मा भी ब्रह्म के ही भाग हैं. ब्रह्म परम सत्य है जो सभी का स्रोत और आधार है. ब्रह्म भृम संसार को अलग वास्तविकता के रूप में प्रस्तुत करता है. ब्रह्म सत्य होने का अर्थ है कि जो भी है जड़ या चेतन सब प्रमुखता से अभिव्यक्त हुए हैं. अंत में उसी में ही बिलिंग होंगे. संपूर्ण साकार जगत उसकी अभिभूत हैं. यानी जगत जैसा दिखता है वास्तविक में नहीं है या जगत को सत्य नहीं कहा गया है. परंतु मिथ्या में कहा गया है सत्य वह है जो कभी था ही नहीं. कहा गया है सत्य वह है जो कभी था ही नहीं मिथ्या वह है जो सिर्फ आंखों से दिख रहा है, लेकिन उसका मूल्य रूप और ही कुछ है. आयोजन कारी करीम, कटिहार जिला से आए संत विद्यासागर, संत गुड्डू साहब सूरदास, संत सेवा साहब प्रसाद, संत भवन दास, संत दुलाल साहब, संत तूफानी साहब, संत महावती, संत साध्वी तारा माई साहब, संत नीलम साध्वी, संत जगदीश दास, संत संजय दास, संत अरुण दास आदि ने भाग लेकर सत्संग और भंडारा को सफल बनाया. महात्मा गांधी चौक के समीप कबीर आश्रम में महंत शंकर दास, माधुरी देवी, समस्त संत परिवार के ओर से किया गया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version