प्लस टू उच्च विद्यालय बरहरवा के सात परीक्षार्थियों ने इंटर कला के परीक्षा परिणाम में जिले में बनायी जगह

बेहतर प्रदर्शन से विद्यार्थियों के साथ-साथ विद्यालय परिवार भी हुए गर्वित

By ABDHESH SINGH | June 6, 2025 9:06 PM
an image

बरहरवा. झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा जारी किए गए इस वर्ष के मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में बरहरवा नगर पंचायत के प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस वर्ष के मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में छात्र अंकित कुमार महतो ने 95.20 प्रतिशत अंक लाकर जिले में चौथा स्थान हासिल किया. इस वर्ष के मैट्रिक परीक्षा में प्लस टू उच्च विद्यालय के 315 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिसमे 204 परीक्षार्थी यानि 65 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 108 परीक्षा यानि 34 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. इनमें से 8 परीक्षार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले. वहीं जैक रांची द्वारा इस वर्ष जारी किए गए इंटर विज्ञान के परीक्षा परिणाम में प्लस टू उच्च विद्यालय बरहरवा के परीक्षार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस वर्ष कुल 107 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें से 68 परीक्षार्थी प्रथम, 25 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. इनमें से विद्यालय की नेहा कुमारी ने 439 अंक हासिल कर जिला टॉपर्स में भी अपना स्थान हासिल किया. वहीं, इंटर के कला संकाय के जारी रिजल्ट में शामिल कुल 240 परीक्षार्थी में से 235 उत्तीर्ण हुए. जिनमे 115 प्रथम, 116 द्वितीय तथा तृतीय 2 रहे. इनमें से जयंती मंडल ने 451, नेहा कुमारी ने 449, समृद्धि कुमारी ने 449, विश्वनाथ कुमार ने 448, काजल कुमारी ने 434, तन्नू कुमारी ने 430, आदित्य रजक ने 430 अंक हासिल कर जिले के टॉपर्स की सूची में अपना स्थान बनाया है. इधर, प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिनव कुमार ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version