कला, खेल जगत के प्रतिभाशाली व्यक्ति 22 जून को होंगे सम्मानित

अनिरुद्ध प्रभास को बाबू हरिश्चंद्र साहित्य सम्मान

By ABDHESH SINGH | June 18, 2025 8:59 PM
an image

साहिबगंज. जिला आयोजन स्थापना दिवस आयोजन सह चयन समिति की बैठक प्रगति भवन में हुई. अध्यक्षता संयोजक डॉ सच्चिदानंद ने की. चयन समिति के अध्यक्ष पर्यावरणविद नवल कुमार झा ने चयन समिति के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श कर चयनित नामों की घोषणा की. अनिरुद्ध प्रभा, जयदीपशेखर (साहित्य), शशि देव तिवारी (शिक्षा), निम्मी सिन्हा एवं एकता राय (कला) और योगेश यादव (खेल) को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. अनिरुद्ध प्रभास को बाबू हरिश्चंद्र साहित्य सम्मान, शिक्षा सेवा के पूर्व अधिकारी ने साहित्य की सभी विधाओं यथा उपन्यास, नाटक, कहानी, समीक्षा कविता आदि में लेखन कार्य किया है. अंगिका साहित्य में भी इनका महत्वपूर्ण लेखन कार्य है. शेष रेगिस्तान ,मुट्ठी पर महाभारत, इंद्रधनुष ,अनाम स्वर, परती पराग उनका महत्वपूर्ण पुस्तक हैं. जयदीप शेखर को आचार्य शिव बालक राय स्मृति सम्मान भारतीय वायु सेवा से सेवानिवृत्ति के पश्चात भारतीय स्टेट बैंक में 10 वर्षों तक काम किया. साहित्य की गहरी समझ रखने वाले श्री शेखर का मुख्य पुस्तक हैं. चांद का पहाड़, सुंदरवन में सात साल , नाज ए हिंदुस्तान, सुभाष चंद्र बोस प्रमुख कृतिया है. बांग्ला बाल कहानियों का हिंदी में अनुवाद कर ई बुक्स के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं. देव तिवारी “पंडित मदन मोहन मालवीय सम्मान ” प्लस टू इंटर कला की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष में प्रदान किया गया. विषम परिस्थितियों में श्री तिवारी में यह उपलब्धि हासिल की है. निम्मी सिन्हा छाप कल के चित्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए “डॉक्टर रामदयाल मुंडा सम्मान ” प्रदान किया जाएगा. 2015 में प्रिंट मेकिंग आर्ट विश्व भारती शांतिनिकेतन से किया. फाइन आर्ट एण्ड क्राफ्ट में एम ए की शिक्षा लखनऊ आर्ट एण्ड क्राफ्ट कॉलेज लखनऊ से किया. दर्जन अधिक देशों में आपके छाप कल की प्रदर्शनी लगी है. सुश्री एकता राय को आचार्य नंदलाल बसु सम्मान प्रदान किया जाएगा पिता भूपेश कुमार राय माता डिंपल कुमार राय की पुत्री एकता ने स्नातक की शिक्षा सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची से प्राप्त किया है कल के क्षेत्र में समर्पित एकता राय एकता कला केंद्र के नाम से कला शिक्षण केंद्र संचालित करती हैं और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में बतौर वालंटियर सेवा भी देती है. योगेश यादव को खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जयपाल सिंह मुंडा सम्मान प्रदान करने का निर्णय लिया गया साहिबगंज जिला के को खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में योगेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान है. श्री यादव प्रतिभावान युवक और युवतियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं.वर्ष 2006 ,2008 में राज स्तरीय सीनियर कुश्ती के आयोजन में आपकी सक्रिय भाग तैयारी रही है. राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक एवं रेफरी हैं. साहिबगंज जिला स्थापना दिवस आयोजन समिति के संयोजक डॉ सच्चिदानंद ने बताया कि 22 जून को मुख्य कार्यक्रम प्रयागराज भवन में होगा. सामरोह में पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख, एसपी अमित कुमार, डॉ रामजन्म मिश्र, कुलाधिपति विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ साहिबगंज बसंतपुर डॉ वसंत कुमार गुप्ता, प्राचार्य बीएसके कॉलेज बरहरवा ऋषि कुमार गुप्ता उर्फ ऋषि , निदेशक ऋषि मिशन बरहरवा मुख्य अतिथि होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version