Home झारखण्ड साहिबगंज नॉर्थ कॉलोनी में 20 रेलवे क्वार्टर को अवैध कब्जा से कराया गया मुक्त

नॉर्थ कॉलोनी में 20 रेलवे क्वार्टर को अवैध कब्जा से कराया गया मुक्त

0
नॉर्थ कॉलोनी में 20 रेलवे क्वार्टर को अवैध कब्जा से कराया गया मुक्त

साहिबगंज. साहिबगंज में रेलवे क्वार्टर से अवैध कब्जा के मामले में रेलवे प्रशासन ने मुहिम तेज कर दी है. सोमवार को रेलवे के सहायक अभियंता वेदव्यास शरण के नेतृत्व में टीम ने नॉर्थ कॉलोनी के 49 ब्लॉक में अभियान चलाते हुए 20 से अधिक क्वार्टर्स को अवैध कब्जा से मुक्त कराया. इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल की टीम भी मौजूद थी. दरअसल, एक माह पूर्व कोलकाता रेल जोन के रेल महाप्रबंधक विभिन्न कार्यक्रमों के तहत साहिबगंज पहुंचे थे. इस दौरान साहिबगंज में रेलवे क्वार्टर्स पर अवैध कब्जा का मामला उठा था. इसको लेकर रेलवे महाप्रबंधक ने मालदा डिवीजन के डीआरएम को आदेश दिया था. 15 दिनों पूर्व नॉर्थ कॉलोनी, झरना कॉलोनी और साउथ कॉलोनी में अवैध कब्जा वाले क्वार्टर्स को चिह्नित करते हुए खाली करने के लिए पोस्टर चिपकाया गया था. इसके बाद अवैध रूप से कब्जा कर रहा है. लोगों की सेहत का कोई फर्क नहीं पड़ा था. सोमवार को स्थानीय रेल प्रशासन की टीम ने नॉर्थ कॉलोनी में 20 से अधिक रेलवे क्वार्टर्स को अवैध कब्ज से मुक्त कराया. रेलवे के सहायक अभियंता ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा. इसके तहत झरना कॉलोनी, साउथ कॉलोनी और 49 ब्लॉक में चिह्नित किये गये. रेलवे क्वार्टर्स को अवैध कब्जा से मुक्त करवाया जायेगा. रेलवे कर्मियों ने क्वार्टर में पानी व बिजली काटते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया. एइएन वेदव्यास शरण ने ने बताया कि लंबे समय से रेलवे के बंद पड़े क्वार्टर में हवाई तरीके से लोग कब्जा जमा कर रहे थे. बार-बार इन लोगों को चेतावनी दी जा रही थी खाली करने के लिए लेकिन इन लोगों ने विभाग के निर्देशों का पालन नहीं किया. इसी क्रम में पहले दिन झोपड़ी समेत 20 क्वार्टर को खाली कराया गया है. ये कार्रवाई आगे तीन दिनों तक चलेगा. मौके पर आइओडब्ल्यू राजीव कुमार, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार हेमंत, नगर थाना के टाइगर मोबाइल अरविंद कुमार, धीरज कुमार, देव हंस, आरपीएफ महिला कांस्टेबल नेहा कुमारी, दुर्गेश यादव व आरपीएफ के जवान मौजूद थे. क्या है मामला साहिबगंज में रेलवे क्वार्टर्स पर अवैध कब्जा का मामला गहराने लगा था. यहां रेलवे क्वार्टर कब्जा कर लेना कोई नयी बात नहीं थी. क्वार्टर पर अवैध कब्जा रहा है और रेल अधिकारी बेफिक्र रहे हैं. गैर जिम्मेदार रवैया के चलते साहिबगंज में रेलवे के दर्जनों क्वार्टर पर अनधिकृत लोग कब्जा जमाये थे. कभी रेलवे के मानचित्र पर खास स्थान रखने वाले साहिबगंज में कार्यरत रेल कर्मियों के लिए नार्थ कॉलोनी, झरना कॉलोनी, साउथ कॉलोनी, घाट लाइन 49 ब्लॉक समेत अन्य इलाकों में लगभग पांच से छह सौ रेलवे क्वार्टर बने हैं. बदलते समय के साथ उसमें से ज्यादातर क्वार्टर देखरेख के अभाव में या तो जर्जर हो चुके हैं. रेलवे का सहायक अभियंता हो या फिर यांत्रिक अभियंता इनके आधा दर्जन से अधिक आउट हाउस पर अवैध कब्जा हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version