घर घर तक पहुंचेगी कांग्रेसी विचारधारा- हीरालाल साहा

सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आह्वान

By ABDHESH SINGH | April 20, 2025 8:09 PM
an image

बरहेट. कांग्रेस प्रखंड कमेटी की ओर से प्रखंड उपाध्यक्ष मुक्ताज अंसारी के बरमसिया आवास पर बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला महासचिव सह पर्यवेक्षक हीरालाल साहा शामिल हुए. बैठक में उपस्थित कांग्रेसियों ने नवनियुक्त पर्यवेक्षक हीरालाल साहा का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान राहुल गांधी जिंदाबाद, आलमगीर आलम जिंदाबाद, बरकत खान जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये. पर्यवेक्षक हीरालाल साहा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत और वार्ड स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक संगठन को मजबूत करने का टिप्स दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस पार्टी महागठबंधन सरकार का हिस्सा है और राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता के साथ मिलकर काम करने और सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने का आह्वान किया. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा घर-घर तक कार्यकर्ता पहुंचाएं. मौके पर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अख्तर अंसारी, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष अफजाल अंसारी,बउत्तरी मंडल अध्यक्ष हरधनतुरी , प्रखंड उपाध्यक्ष जयदेव रजवार, मो रागीब आलम, खोगेन दास, राजू राय, कारून केवट, कलाम मोमिन अंसार, अलाउद्दीन मोमिन, इस्माइल मोमिन, मुखलाल मोमिन, दौलत मोमिन, जाहिर मोमिन समेत अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version