साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हबीबपुर में मामला कोर्ट में लंबित रहने के बावजूद घर का दरवाजा तोड़कर नकद ले लेने के संबंध में कृष्णा नगर निवासी प्रिंस गुप्ता ने थाना प्रभारी को आवेदन दिया है. आवेदन में जिक्र है कि बीते रविवार को मेरे मकान, जो मेरे दादा स्व. सत्यनारायण शाह के नाम से है, उसमें राजेश कुमार गुप्ता एवं उनके परिवार के लोगों ने मिलकर घर का मुख्य दरवाजा उखाड़ दिया. घर में रखे लगभग 30 हजार रुपए लेकर चले गए. हम लोग जब वहां पहुंचे तो वे लोग वहां से भाग कर स्कूल तक चले गए थे. जब हम सबने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे लोग मुझे और मेरी मां के साथ मारपीट करने लगे. आवेदन में दर्शाया गया है कि इसके कुछ दिन पूर्व भी उनलोगों ने मारपीट की थी. इसकी सूचना पूर्व में भी नगर थाना में प्रभारी को दी गयी थी. आवेदन में थाना प्रभारी से कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी गयी है. इधर, आवेदन के आलोक में नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें