भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम का चित्र लगाकर झामुमो की ओर से वोट मांगने के मामले में एसडीओ ने दोनों के प्रतिनिधि से की बात

चुनाव आयोग से की शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 9:53 PM
an image

साहिबगंज. बोरियो विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी का आरोप है कि उनके प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम की तस्वीर लगाकर और पंपलेट बंटवाकर धनंजय सोरेन प्रचार कर रहे हैं, जिसमें तीर-धनुष का चुनाव चिह्न लगाया गया है. इसकाे लेकर दोनों पार्टी के चुनाव एजेंट को बुलाकर बोरियो निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार ने अपने कार्यालय कक्ष में रविवार को बैठक की. बैठक में भाजपा के आनंद मोदी ने कड़ी शिकायत दर्ज करायी. इधर झामुमाे के चुनाव एजेंट दिलीप ठाकुर ने कहा कि झामुमो पार्टी ने कोई बैनर पोस्टर नहीं लगाया है. शरारती तत्वों ने ऐसा किया है. झामुमो ने भी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. मौके पर आनंद रजक, सुशील हांसदा उपस्थित थे. इधर एसडीओ ने शांति बनाये रखने की बात कही. साथ ही जांच कर कार्रवाई करने की बात कही. झामुमो के इस पोस्टर के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची में चुनाव आयोग पहुंच कर बोरियाे से झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन का नामांकन रद्द कर कार्रवाई करने की मांग की. भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि बोरियो विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होना है. क्षेत्र में पोस्टर और पंपलेट बांटा जा रहा है, जिसमें लोबिन हेंब्रम का चित्र लगा हुआ है और नाम लिखा हुआ है धनंजय सोरेन का. इसमें तीर-धनुष चुनाव चिह्न लगाया गया है. सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि दूसरे का चित्र लगाकर वोट मांगना स्वीकार्य नहीं है. यह गंभीर विषय है. दूसरे का चित्र लगाकर वोट मांगना गंभीर अपराध है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने भी बोरियो में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. क्या है मामला दरअसल, बीजेपी का आरोप है कि बोरियो विधानसभा क्षेत्र में झामुमो बीजेपी प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम की तस्वीर अपनी पार्टी के पोस्टर में लगा कर वोट मांग रही है. इस पोस्टर में लोबिन हेंब्रम की तस्वीर है और नाम झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन का है और तीन-धनुष का चिह्न लगा हुआ है. कौन है लोबिन हेंब्रम लोबिन हेंब्रम ने बोरियो विधानसभा सीट से पांच बार जीत दर्ज की है. बीजेपी में शामिल होने से पहले वे झामुमो में थे. लोकसभा चुनाव में निर्दलीय खड़ा होने के कारण झामुमो ने उन्हें निष्कासित कर दिया था. लोबिन हेंब्रम इस बार बीजेपी की टिकट पर ताल ठोक रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version