बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र के सब्जी मंडी स्थित पुरानी धर्मशाला की जांच एसी गौतम कुमार भगत एवं अंचलाधिकारी रामजी वर्मा ने की. इस दौरान उन्होंने धर्मशाला के दुकानदार एवं धर्मशाला कमेटी के लोगों से जानकारी प्राप्त की. न्यास बोर्ड द्वारा धर्मशाला की बनायी गयी कमेटी के अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा दुकानों को खाली कराने को लेकर शिकायत की गयी थी. दुकानदारों ने दुकान न खाली करने की बात कही. दोनों पक्षों से जानकारी लेने के बाद एसी ने दुकानदारों से कागजात लेकर कार्यालय आने को कहा. वहीं, मयूरकोला पंचायत में भी दो पक्षों में चल रहे जमीन विवाद की एसी ने जांच की. मौके पर सीआइ उमेश मंडल के अलावे राजस्व कर्मचारी व अन्य कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें