बरहरवा. पिछले दिनों गुमानी नदी में उफान के कारण प्रखंड क्षेत्र के दरियापुर से बिनोदपुर जाने वाली पीसीसी सड़क के ऊपर से जल बहाव के कारण सड़क जगह-जगह टूट गयी है. इस वजह से आवागमन बाधित हो गया है. पाकुड़ विधायक निसात आलम के निर्देश पर सोमवार को आरईओ विभाग के जूनियर इंजीनियर मुकेश कुमार एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने स्थल का निरीक्षण किया. बरकत खान ने जल्द ही सड़क की मरम्मत का आश्वासन दिया, मौके पर मोरसलीम खान, हजरत अली, अहादक हुसैन, मोहसिन हुसैन, हबीबुर रहमान, मुबारक, मोफज्जल हुसैन, अंसार अली, छूदु कुनाई, कासिम शेख सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें