बाउल गान सुनने उमड़े श्रोता

बाउल गान सुनने उमड़े श्रोता

By SUNIL THAKUR | April 27, 2025 6:01 PM
an image

प्रतिनिधि, उधवा उधवा प्रखंड के पूर्वी उधवा पंचायत स्थित कचहरी घाट में आयोजित दो दिवसीय बाउलगान शनिवार देर रात संपन्न हुआ. बाउलगान सुनने के लिए श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा गांव भक्तिमय माहौल में डूब गया. पश्चिम बंगाल से आए कलाकार रामदास, साथी दास, अमीत हलदर, फूल हलदर और पायल साहा ने बारी-बारी से अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. वहीं, कचहरी घाट के निकट तीन दिवसीय 24 प्रहर लीला संकीर्तन और मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और खूब आनंद उठाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version