प्रतिनिधि, उधवा उधवा प्रखंड के पूर्वी उधवा पंचायत स्थित कचहरी घाट में आयोजित दो दिवसीय बाउलगान शनिवार देर रात संपन्न हुआ. बाउलगान सुनने के लिए श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा गांव भक्तिमय माहौल में डूब गया. पश्चिम बंगाल से आए कलाकार रामदास, साथी दास, अमीत हलदर, फूल हलदर और पायल साहा ने बारी-बारी से अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. वहीं, कचहरी घाट के निकट तीन दिवसीय 24 प्रहर लीला संकीर्तन और मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और खूब आनंद उठाया.
संबंधित खबर
और खबरें