मोबाइल के इस्तेमाल में अनुशासन जरूरी, एक दिन का रखें डिजिटल उपवास

उत्क्रमित नगर पालिका कन्या उवि में जागरुकता कार्यक्रम, छात्राओं को नसीहत

By ABDHESH SINGH | April 17, 2025 8:24 PM
an image

साहिबगंज. अबतक केवल जामताड़ा जिले को साइबर क्राइम का गढ़ माना जाता रहा है. लेकिन, धीरे-धीरे संथाल परगना के साहिबगंज जिले में भी दुर्भाग्यवश साइबर ठगों की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं. साइबर अपराधी आये दिन गरीबों से लेकर अमीरों तक की जमा-पूंजी पर हाथ साफ कर रहे हैं. हालांकि पुलिस साइबर अपराध के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है, फिर भी इन पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पाया है. ठग नए-नए ऐप्स के जरिए लोगों को ठगने के नये तरीके अपना रहे हैं. इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए ””प्रभात खबर”” ने साइबर अपराध के विरुद्ध जन आंदोलन की मुहिम शुरू की है. प्रभात खबर के इस अभियान का उद्देश्य किशोरों, युवाओं और आम नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है. डिजिटल युग में सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार को अपनाना जरूरी है. साइबर अपराधी दिखते नहीं, लेकिन गहरी चोट करते हैं. इनसे बचाव जरूरी है. इसी क्रम में गुरुवार को साहिबगंज स्थित उत्क्रमित नगर पालिका कन्या उच्च विद्यालय में एक जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मुख्यालय डीएसपी रूपक कुमार थे. अन्य प्रमुख अतिथियों में जिरवाबाड़ी थाना के अवर निरीक्षक शाहरूख खान, मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रंजीत सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक व समाजसेवी डॉ. सच्चिदानंद मिश्रा, विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद युसूब, सहायक शिक्षक राजेश कुमार पंडित एवं लिपिक प्रशांत कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन ब्यूरो प्रभारी सुनील ठाकुर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रतिनिधि राजा नसीर ने किया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आम लोग अपने मोबाइल में अनावश्यक ऐप्स और लिंक से बचें. प्रभात खबर की यह पहल सराहनीय है और सभी विद्यालयों में इस तरह के अभियान चलाए जाने चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version