युवाओं को सशक्त बनाकर जनसंख्या संतुलन की दिशा में प्रेरणा देने का प्रयास

मेरा युवा भारत के बैनर तले विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By ABDHESH SINGH | July 11, 2025 9:57 PM
an image

साहिबगंज. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधीनस्थ मेरा युवा भारत साहिबगंज द्वारा गुरुवार को राजस्थान इंटर स्कूल, साहिबगंज में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व स्वयंसेवक चंदन कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस हर वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि से जुड़ी चुनौतियों, परिवार नियोजन, स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक संतुलन की दिशा में जनमानस को जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के लिए इस वर्ष की थीम है !युवाओं को एक निष्पक्ष और आशापूर्ण विश्व में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना’. कार्यक्रम में जनसंख्या वृद्धि की गति, उसके दुष्परिणाम जैसे गरीबी, बेरोजगारी, पर्यावरणीय असंतुलन आदि पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर उपस्थित कौशर अंसारी ने बताया कि विश्व की जनसंख्या वर्ष 2025 में लगभग 8.1 अरब (810 करोड़) को पार कर चुकी है. भारत वर्ष 2023 में चीन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन चुका है. यद्यपि जनसंख्या वृद्धि की गति धीमी हुई है, परंतु जनसंख्या का विशाल आधार आज भी देश के लिए कई स्तरों पर चुनौती बना हुआ है. विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश गुप्ता ने ऐतिहासिक पृष्ठभूमि साझा करते हुए बताया कि 11 जुलाई 1987 को विश्व की जनसंख्या 5 अरब के आंकड़े को पार कर गयी थी. इसी महत्वपूर्ण घटना की स्मृति में वर्ष 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने इस दिन को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया. तब से लेकर अब तक, यह दिवस जनसंख्या से संबंधित ज्वलंत मुद्दों पर वैश्विक चेतना जागृत करने का माध्यम बन चुका है. कार्यक्रम में चंद्रानी, काजल, पिंटू, पायल, रौशनी, पूजा, माया, अनिकेश, राहुल, कौशल, बादल समेत विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. सभी ने जनसंख्या नियंत्रण के महत्व को समझते हुए अपनी सहभागिता दी. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को जागरूक कर उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव का वाहक बनाना रहा. उपस्थित विद्यार्थियों में उत्साह एवं जागरूकता का स्पष्ट संचार देखने को मिला.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version