साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनसाही फाटक के समीप बाइक से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं सदर अस्पताल में ड्यूटी पर रहे डॉक्टर केशव कृष्णा की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल की पहचान जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा मदनसाही निवासी मोहम्मद आलम अंसारी के 17 वर्षीय पुत्र शादाब अंसारी एवं फूल मोहम्मद के 16 वर्षीय पुत्र आमिर अंसारी के रूप में हुई है. घायल के परिजनों ने बताया कि सकरीगली की तरफ से अपने घर बड़ा मदनसाही आ रहा था. तभी रेलवे फाटक के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ने से दोनों गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं घायलों का चिकित्सक की देखरेख में इलाज किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें