कार्यशाला के माध्यम से मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनायी

विकसित भारत का अमृत काल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल पूरे होने पर भाजपा का कार्यक्रम

By ABDHESH SINGH | June 8, 2025 8:15 PM
an image

तीनपहाड़.विकसित भारत का अमृत काल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल पूरे होने पर जिला भाजपा की ओर से जिलास्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल की अध्यक्षता में बाबूपाड़ा तीनपहाड़ विवाह भवन आयोजित किया गया. कार्यक्रम के संयोजक भाजपा जिला महामंत्री गौतम यादव ने विषय प्रवेश एवं स्वागत भाषण दिया. वहीं कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 वर्षों में किये गये कार्य एवं उपलब्धियों को विस्तृत रूप से बताया गया. जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल पूर्ण होने पर उन्होंने देश के लिए जो काम किया है उसे भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से गांव-गांव में संपर्क कर लोगों को बताएंगे. पूरी दुनिया में आज भारत का डंका बज रहा है. 2014 में मेडिकल कॉलेज की संख्या 387 थी, जो 2025 में 780 है. 2014 में देश में आइआइटी इंजीनियरिंग कॉलेज की संख्या 16 थी, यह 2024 में बढ़कर 23 हो गयी है. मोदी सरकार के 11 साल में 17 करोड़ से अधिक नयी नौकरियां निकली. मंच संचालन जिला महामंत्री कुसुमाकर तिवारी ने किया. धन्यवाद भाषण अनुराग राहुल ने दिया. मौके पर ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री कृष्णा महतो, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमल कृष्ण भगत, धर्मेंद्र कुमार, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता श्रीकांत मंडल, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, रणधीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश मंडल, चंद्रभान शर्मा, बरहरवा नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष श्यामल दास, महिला मोर्चा की अध्यक्ष गरिमा साहा, जिला मंत्री चांदनी देवी, सोनेलाल ठाकुर, पंकज घोष, सूरज चौधरी, सागर मंडल, अजय चौधरी, संजीव गुप्ता, कुणाल मंडल, कैलाश साहा, संजय पटेल, प्रताप राय, किशोर चौधरी, आकाश साहा, चंदन श्रीवास्तव, संदीप राय, लक्ष्मण रविदास, संतोष भगत, दिलीप गुप्ता, श्रवण मंडल, निमाई मंडल, मनोज ठाकुर, धर्मराज मंडल सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां साहिबगंज न्यूज़ (Sahibganj News) , साहिबगंज हिंदी समाचार (Sahibganj News in Hindi), ताज़ा साहिबगंज समाचार (Latest Sahibganj Samachar), साहिबगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sahibganj Politics News), साहिबगंज एजुकेशन न्यूज़ (Sahibganj Education News), साहिबगंज मौसम न्यूज़ (Sahibganj Weather News) और साहिबगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version